नई दिल्ली । भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ICC Women’s World Cup जीतकर देश का गौरव बढ़ाया। कप्तान हरमनप्रीत कौर की बेहतरीन कप्तानी और धमाकेदार बल्लेबाजी ने टीम को इस ऐतिहासिक जीत तक पहुँचाया। 36 साल और 239 दिन की उम्र में हरमनप्रीत विश्व कप जीतने वाली सबसे उम्रदराज कप्तान बन गई हैं।
क्रिकेट में धमाल, नेटवर्थ में भी आगे
क्रिकेट पिच पर प्रदर्शन के साथ ही हरमनप्रीत कौर कमाई और संपत्ति के मामले में भी शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल हैं। उनके पास मुंबई से लेकर पटियाला तक प्रॉपर्टी है, जो उनकी आर्थिक सफलता को दर्शाती है। क्रिकट्रैकर की रिपोर्ट के अनुसार, FY2024-25 तक उनकी कुल संपत्ति लगभग 25 करोड़ रुपये आंकी गई है। इसमें क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से कमाई और ब्रांड एंडोर्समेंट शामिल हैं।
हरमनप्रीत वुमेन टीम इंडिया के साथ-साथ WPL में मुंबई इंडियंस की कप्तान भी हैं। वे BCCI के A कैटेगरी कॉन्ट्रैक्टधारी खिलाड़ी हैं, जिसके तहत उन्हें सालाना 50 लाख रुपये मिलते हैं। एक टेस्ट मैच के लिए 15 लाख, वनडे के लिए 6 लाख और T20 मैच के लिए 3 लाख रुपये की सैलरी निर्धारित है।
WPL और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से जबरदस्त कमाई
महिला प्रीमियर लीग (WPL) में मुंबई इंडियंस की कप्तान के रूप में हरमनप्रीत हर सीजन 1.80 करोड़ रुपये कमाती हैं। इसके अलावा विदेशी लीग्स में खेलने से भी उनकी आय में इजाफा होता है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी साल 2017 की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रनों की यादगार पारी आज भी चर्चित है।
पुलिस सेवा और ब्रांड एंडोर्समेंट से अतिरिक्त आय
हरमनप्रीत कौर पंजाब पुलिस में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनात हैं। इस पद से मिलने वाली सैलरी भी उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करती है। इसके अलावा, वे HDFC Life, ITC, Boost, CEAT, PUMA, TATA Safari, Asian Paints, Jaipur Rugs और The Omaxe State जैसे दिग्गज ब्रांड्स के विज्ञापनों से सालाना 40-50 लाख रुपये तक की कमाई करती हैं। एक कॉमर्शियल शूट के लिए उन्हें 10-12 लाख रुपये मिलते हैं।
लग्जरी घर और वाहन संग्रह
मुंबई और पटियाला में उनका शानदार रियल एस्टेट पोर्टफोलियो है। पटियाला में वे अपने परिवार के साथ आलीशान बंगले में रहती हैं, जबकि मुंबई में भी उनका लग्जरी घर है, जो उन्होंने 2013 में खरीदा था। कार-बाइक कलेक्शन में Vintage Jeep और Harley-Davidson जैसी महंगी बाइक शामिल हैं।
हरमनप्रीत कौर ने न केवल क्रिकेट के मैदान पर भारत का नाम रोशन किया है, बल्कि अपनी मेहनत और व्यवसायिक समझदारी से आर्थिक रूप से भी खुद को सशक्त बनाया है। उनका यह संतुलन – क्रिकेट और संपत्ति, खेल और व्यवसाय – उन्हें भारतीय महिला क्रिकेट का सबसे प्रभावशाली चेहरा बनाता है।
