नई दिल्ली चेहरे पर शेविंग हो या वैक्सिंग दोनों ही प्रक्रियाएँ त्वचा को तुरंत संवेदनशील बना देती हैं। अक्सर देखा जाता है कि इन तरीकों के ।बाद स्किन पर लालिमा दिखाई देती है हल्की जलन होती है या छोटे दाने उभर आते हैं। इसकी वजह यह है कि शेविंग या वैक्सिंग के दौरान स्किन की ऊपरी परत हल्की खरोंच का शिकार होती है और वह पहले से ज्यादा नाजुक हो जाती है। इस समय यदि सही स्किन केयर न अपनाया जाए तो समस्या बढ़ सकती है जबकि उचित केयर त्वचा को जल्दी आराम देती है और उसे पहले से अधिक स्वस्थ बना सकती है।
रेंडर क्लीनिकल एडवाइजर एट चॉसन की कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ सविता बताती हैं कि शेविंग या वैक्सिंग के बाद त्वचा को शांत करने और उसे भरपूर नमी देने की आवश्यकता होती है। इस समय हल्के और सौम्य प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल स्किन को जल्दी ठीक करता है और किसी भी तरह की इरिटेशन को कम करता है।
शेविंग या वैक्सिंग के बाद अपनाएं यह आसान स्किन केयर रूटीन ठंडे पानी से चेहरा धोएंशेविंग या वैक्सिंग खत्म होते ही चेहरे पर ठंडा पानी डालना बेहद फायदेमंद होता है। इससे पोर्स सिकुड़ने लगते हैं लालिमा कम होती है और त्वचा को तुरंत राहत मिलती है। ध्यान रहे कि इस समय गर्म पानी का प्रयोग न करें क्योंकि यह स्किन को और ज्यादा संवेदनशील बना सकता है।
फ्रेगरेंस फ्री क्लींजर का उपयोग करें
चेहरे पर बचे वैक्स के हिस्से या शेविंग क्रीम को हटाने के लिए हल्के सल्फेट फ्री और फ्रेगरेंस फ्री क्लींजर का इस्तेमाल करें। स्क्रब या एक्सफोलिएटिंग फेस वॉश बिल्कुल न लगाएं क्योंकि ये स्किन को और नुकसान पहुंचा सकते हैं। यदि आपकी त्वचा बहुत ज्यादा सेंसिटिव है तो सिर्फ पानी से चेहरे को धोना ही पर्याप्त होगा।
स्किन को शांत करने वाला टोनर लगाएं
यदि आपकी स्किन जल्दी रेड हो जाती है तो एलोवेरा खीरा या कैमोमाइल युक्त सौम्य टोनर का इस्तेमाल करें। इससे स्किन को आराम मिलता है और पोर्स रिलैक्स होते हैं। ध्यान रखें कि अल्कोहल बेस्ड टोनर का उपयोग न करें क्योंकि वे स्किन को और अधिक इरिटेट कर सकते हैं। एलोवेरा जेल लगाना है सबसे सुरक्षित विकल्प एलोवेरा जेल एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है जो सूजन कम करता है और स्किन को ठंडक देता है। शेविंग या वैक्सिंग के बाद स्किन पर एलोवेरा लगाने से जलन कम होती है और त्वचा फिर से आराम महसूस करती है। हमेशा नेचुरल या फ्रेगरेंस फ्री एलोवेरा जेल का ही उपयोग करें।
मॉइस्चराइजर लगाना जरूरी
शेविंग या वैक्सिंग के बाद स्किन ड्राई हो जाती है इसलिए हल्का मॉइस्चराइजर लगाना बहुत आवश्यक है। चाहें तो हयालुरोनिक एसिड सेरामाइड क्रीम जेल बेस्ड मॉइस्चराइजर या एलोवेरा युक्त लोशन का उपयोग करें। ध्यान रहे कि हैवी परफ्यूम या अल्कोहल वाले मॉइस्चराइजर स्किन को इरिटेट कर सकते हैं इसलिए उनसे दूरी रखें। रैशेज हों तो soothing क्रीम का उपयोग करें कुछ लोगों की स्किन पर इस प्रक्रिया के बाद छोटे दाने या रैशेज निकल आते हैं। ऐसी स्थिति में डॉक्टर द्वारा सुझाई गई soothing क्रीम का उपयोग करें। बिना सलाह के किसी भी तरह के तेज केमिकल वाले प्रोडक्ट न लगाएं। इन चीजों से कम से कम 24 घंटे दूरी बनाएं शेविंग या वैक्सिंग के 24 घंटे बाद तक गर्म पानी ,स्टीम, सॉना ,गर्म शावर, मेकअप,स्क्रब,पीलिंग,तेज धूप इन सब से बचना चाहिए ताकि स्किन पर दोबारा इरिटेशन न हो।
चेहरे पर अनचाहे बाल क्यों आते हैं
डर्मेटोलॉजिस्ट के अनुसार महिलाओं में चेहरे पर अनचाहे बाल आने का सबसे बड़ा कारण एंड्रोजन हार्मोन का बढ़ना है जो टेस्टोस्टेरोन जैसा होता है। इसके अलावा पीसीओएस हार्मोनल असंतुलन थायरॉयड संबंधी समस्या या कुछ दवाओं के दुष्प्रभाव भी जिम्मेदार हो सकते हैं।चेहरे पर किस तरह की वैक्स सबसे सुरक्षित विशेषज्ञों के अनुसार चेहरे की नाजुक त्वचा के लिए हार्ड वैक्स सबसे सुरक्षित माना जाता है। यह केवल बालों को पकड़ता है त्वचा को नहीं इसलिए स्किन पर खिंचाव कम होता है और जलन की संभावना भी कम रहती है।
वैक्सिंग के संभावित नुकसान
यदि स्किन बहुत अधिक संवेदनशील है तो वैक्सिंग के बाद फॉलिकुलाइटिस यानी पस भरे दाने आ सकते हैं। इसके अलावा जलन रैशेज या पिगमेंटेशन की समस्या भी हो सकती है। अंत में शेविंग या वैक्सिंग के बाद स्किन की देखभाल बेहद जरूरी है। ठंडा पानी हल्के प्रोडक्ट्स और मॉइस्चराइजिंग रूटीन त्वचा को जल्दी ठीक होने में मदद करते हैं। सही स्किन केयर अपनाकर आप अपनी स्किन को न सिर्फ ग्लोइंग बना सकते हैं बल्कि उसे और स्वस्थ भी रख सकते हैं।
