नई दिल्ली । बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने 26 दिसंबर को अपने 60वें बर्थडे का जश्न पनवेल स्थित अपने फार्महाउस में धूमधाम से मनाया। सलमान के इस खास दिन पर उनकी पार्टी में कई नामी बॉलीवुड और खेल जगत की हस्तियों ने शिरकत की। पार्टी के दौरान सोशल मीडिया पर कई वीडियोज और तस्वीरें वायरल हो रही हैंजिसमें सेलेब्स का शानदार लुक और पार्टी का माहौल साफ नजर आ रहा है।सलमान ने हमेशा की तरह अपना बर्थडे पनवेल के फार्महाउस पर मनायाजहां उनका परिवार और करीबी दोस्त एक साथ हुए। इस साल पार्टी का अंदाज भी बेहद खास थाजिसमें उनके करीबी दोस्तों के अलावा अन्य सेलेब्स भी पहुंचे।
पार्टी में आए प्रमुख सेलेब्स
महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ इस पार्टी में पहुंचे और खेल जगत से भी उनका नाम जुड़ा रहा। बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बूजिनकी शख्सियत हमेशा से ही शानदार रही हैभी इस बर्थडे पार्टी का हिस्सा बनीं।रकुल प्रीत सिंह और प्रग्या जैसवाल भी खूबसूरत लुक में नजर आईं और साथ में पार्टी में शामिल हुईं। अभिनेत्री जेनेलिया देशमुख अपने बच्चों के साथ इस जश्न में शामिल हुईंजबकि हुमा कुरैशी ने ग्लैमरस अंदाज में एंट्री की। मनीष पॉलजो सलमान के करीबी दोस्त हैंभी पार्टी में पहुंचे।
मीका सिंह ने एक बिल्कुल अलग अंदाज में पार्टी में एंट्री मारीजहां वे स्कूटी पर पहुंचे।
संगीता बिजलानीजो सलमान की पुराने दिनों की दोस्त हैंहर साल की तरह इस बार भी सलमान के बर्थडे पर मौजूद थीं। रणदीप हुड्डा अपनी प्रेग्नेंट पत्नी लिन के साथ पहुंचेऔर वे भी इस मौके का हिस्सा बने।इनके अलावाबॉलीवुड प्रोड्यूसर रमेश तौरानीअभिनेता महेश मांजरेकरऔर फिल्म निर्माता निखिल द्विव्वेदी भी इस शानदार पार्टी में शामिल हुए और सलमान को शुभकामनाएं दीं।सलमान खान के 60वें बर्थडे की पार्टी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह न सिर्फ फिल्मों के सुपरस्टार हैंबल्कि उनके रिश्ते और दोस्ती का दायरा भी बहुत बड़ा है।
