
नर्मदापुरम30,दिसम्बर,2025(हिन्द संतरी) वर्ष 2025 के आखिरी महीने के अंतिम मंगलवार को कलेक्टर के समक्ष होने वाली जनसुनवाई में पुरे साल कितने आवेदन आये और कितने निराकृत हुए तथा कितनों की समस्याएं यथावत है इसका रिकार्ड अधिकारीयों के पास नहीं है किन्तु साल की इस अंतिम जनसुनवाई में एडीएम राजीव रंजन पांडे ने 75 आवेदन प्राप्त होने पर अपने अधीनस्थ अधिकारियों को समस्याओं पर गंभीरता से सुनवाई कर उनका निराकरण करने के निर्देश दिए| होना तो चाहिए की जिन आवेदकों की समस्याओं या आवेदन की सुनवाई हुई है उसे निराकृत करने की समय सीमा बतानी चाहिए ताकि वह उतने समय के लिए निश्चिंत हो सके | पर ऐसा होता नहीं है जिस अधिकारी को निराकृत करने की जिम्मेदारी दी है उसके द्वारा क्या कार्यवाही की गई है, अगर लापरवाही की गई तो उसपर पर भी उसकी जिम्मेदारी तय होना चाहिए और अगर जिला प्रशासन उसके आवेदन की सुनवाई नहीं कर सका तो कारण सहित उसे आवेदक से लिखित माफ़ी मांगने का नियम बनना चाहिए , परन्तु अधिकारीयों की लाबी कभी नहीं चाहेगी की ऐसा हो|
जनसुनवाई के दौरान ग्राम सहेली निवासी रामबालक बैलवंशी ने खरीफ की फसल बीमा की राशि नही मिलने से परेशान होकर आवेदन दिया। जिस पर एडीए श्री पांडे ने जिला कृषि अधिकारी को समस्या की जांच कर शीघ्र निराकारण के लिए निर्देशित किया। एक अन्य मामले मे ग्राम दहलवाड़ा तहसील बनखेड़ी निवासी लक्ष्मी प्रसाद अहिरवार ने शिकायत की उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि प्रदान नही की गयी हैं। श्री पांडे ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी बनखेड़ी को जांच कर राशि प्रदाय करने के लिए निर्देशित किया।अतिक्रमण, विद्युत सुरक्षा, सीमांकन राजस्व जैसे अन्य मामलों से संबंधित प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर श्री अनिल जैन, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरोज परिहार, डिप्टी कलेक्टर श्री बृजेंद्र रावत सहित अन्य जिलाधिकारी उपस्थित रहे।
