चौथे हफ्ते में भी डबल डिजिट कमाई
धुरंधर अपने चौथे हफ्ते में भी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर डबल डिजिट में कमाई कर रही है। 26 दिनों में फिल्म ने भारत में 712.25 करोड़ रुपये नेट और 854.5 करोड़ रुपये ग्रॉस का कारोबार कर लिया है। इसके साथ ही यह भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है जबकि हिंदी फिल्मों की ओवरऑल लिस्ट में यह दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। इससे आगे सिर्फ पुष्पा 2 हिंदी वर्जन है जिसने 812 करोड़ रुपये नेट कमाए हैं।
विदेशों में भी लहरा रहा परचम
ओवरसीज मार्केट में धुरंधर का प्रदर्शन भी ऐतिहासिक रहा है। खासकर अमेरिका और कनाडा में फिल्म ने शानदार कमाई करते हुए 17 मिलियन डॉलर का आंकड़ा छू लिया है। इसके साथ ही यह नॉर्थ अमेरिका में चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है जहां इसने जवान और आरआरआर जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। कुल मिलाकर फिल्म ने विदेशों में 27.5 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली है।
जवान को पछाड़ने की तैयारी
धुरंधर अब तक दुनिया की सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन चुकी है। शाहरुख खान की जवान 1160 करोड़ रुपये को पीछे छोड़ने से यह बस कुछ कदम दूर है। अनुमान है कि शुक्रवार तक फिल्म यह रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है। इसके बाद इसका अगला लक्ष्य केजीएफ चैप्टर 2 और आरआरआर के लाइफटाइम कलेक्शन होंगे।
फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट
फिल्म में रणवीर सिंह ने हमजा नाम के भारतीय जासूस का किरदार निभाया है जो कराची में आतंक और अंडरवर्ल्ड नेटवर्क में घुसपैठ करता है। फिल्म में अक्षय खन्ना अर्जुन रामपाल संजय दत्त और आर. माधवन भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं। मेकर्स ने इसके दूसरे पार्ट की घोषणा कर दी है जो मार्च 2026 में रिलीज होगा।
