
नर्मदापुरम01,जनवरी,2026(हिन्द संतरी ) आयुक्त कार्यायल में शासन के निर्देश अनुसार प्रत्येक माह की पहली तिथि को वंदे मातरम का गायन होने के बाद कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी ने अनौखी पहल कर सभी कर्मचारियों और अधिकारीयों के बैठक कक्ष के टेबिल -टेबिल पहुचकर परिवार सहित नववर्ष की बधाईया देते हुए उनके परिवार सहित स्वस्थ्य सुखद और सुरक्षित रहने का आशीर्वाद देते हुए ईश्वर से सदैव कृपा बनाये रखने की प्रार्थना की। इसी कड़ी में गुरुवार 1 जनवरी को आयुक्त कार्यालय में वंदे मातरम का गान किया गया। वंदे मातरम के गायन के दौरान नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी, अपर कलेक्टर राजीव रंजन पांडे एवं अनिल जैन, संयुक्त कलेक्टर बृजेंद्र रावत, संयुक्त आयुक्त विकास जी सी दोहर एवं आयुक्त कार्यालय परिसर के सभी कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
आज 1 जनवरी नव वर्ष के प्रथम दिन कमिश्नर ने अनूठा प्रयोग किया और वे वे अपने कार्यालय के सभी कर्मचारियों के टेबल पर पहुंचकर उन सभी कर्मचारियों को नूतन नव वर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं दी। कमिश्नर श्री तिवारी ने सभी कर्मचारियों एवं उनके परिवार को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा की नववर्ष में आप और आपका परिवार स्वस्थ सुखद और सुरक्षित रहे। ईश्वर की कृपा सदैव सभी लोगों पर बनी रहे। कमिश्नर श्री तिवारी ने कहा कि नव वर्ष 2026 सभी कर्मचारियों और उनके परिवार एवं प्रिय जनों के जीवन में नई ऊर्जा नई आशाएं और अपार खुशियां लेकर आए। आप के सभी संकल्प पूर्ण हो और हर दिन एक नई सफलता एवं उपलब्धियां से परिपूर्ण रहे।
