
नर्मदापुरम 01,जनवरी,2026(हिन्द संतरी ) नर्मदा और तवा नदीं में इन दिनों अवैध डम्फरों-जेबीसी, पोकलेन एवं टेक्टर ट्रालियों का महाकुम्भ लगा रहता है, हर खदान पर दिन रात चौबीस घण्टे, बारह महिने तटों पर रेत का आखिरी कण तक उठाने का अवैध काम बेधक चल रहा है, जहाॅ से रेत खत्म हो चुकी है वहाॅ नर्मदा के दिल में छेद कर बीच धार में रेत ढोकर नर्मदा को मारा जा रहा है, पर नर्मदा मरी कहाॅ है, वह तो रोज करोड़ों रूपये रेत के बदले और अरबों रूपये पानी के बदले दे रही है। नए साल में सरकार ने कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना की दबंगता को सम्मानित करते हुए अपर सचिव की तरक्की से नवाजकर जिले में ही काम करने की खुली छुट दी है, जिससे वे अपने अधिकारों और ताकत का इस्तेमाल कर रेत, मिटटी के अवैध उत्खनन कर परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध सख्त हो गई है परिणाम स्वरूप उनके निर्देशों पर खनिज विभाग, राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से लगातार कार्रवाई की जाकर सतरस्ता नर्मदापुरम क्षेत्र से रेत खनिज के अवैध परिवहन में संलिप्त 01 ट्रैक्टर-ट्रॉली आयशर-485 (बिना नंबर) को जप्त कर पुलिस थाना देहात नर्मदापुरम की अभिरक्षा में रखा गया। इसी क्रम में नारायण नगर पुलिया, नर्मदापुरम से रेत खनिज के अवैध परिवहन में प्रयुक्त 01 ट्रैक्टर-ट्रॉली (बिना नंबर) को जप्त किया गया।
इसके अतिरिक्त ग्राम पवारखेड़ा से रेत खनिज के अवैध परिवहन में संलिप्त 01 ट्रैक्टर-ट्रॉली आयशर-485 (बिना नंबर) को जप्त कर पुलिस थाना देहात नर्मदापुरम की अभिरक्षा में रखा गया। वहीं ग्राम सिलारी, तहसील पिपरिया से मिट्टी खनिज के अवैध उत्खनन में प्रयुक्त 01 जेसीबी मशीन एवं 02 डम्पर जप्त किए गए। उक्त कार्यवाहियों के दौरान दिवेश मरकाम, जिला खनि अधिकारी, श्रीमती पिंकी चौहान, खनि निरीक्षक नर्मदापुरम, कृष्णकांत सिंह परस्ते, प्रभारी खनि निरीक्षक, श्री हेमंत राज, सिपाही खनिज एवं होमगार्ड बल उपस्थित रहा। जप्त किए गए वाहनों एवं मशीनरी के विरुद्ध मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भंडारण का निवारण) नियम, 2022 के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
