बृजला सचान को भोपाल की महापौर मालती राय की करीबी माना जाता है और वे कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में उनके साथ नजर आती रही हैं।
चुनाव परिणाम आने के बाद उनके जाति प्रमाण पत्र को लेकर विवाद खड़ा हो गया। कोलार क्षेत्र के प्रियंका नगर निवासी शैलेष सेन ने पार्षद के निर्वाचन के दौरान प्रस्तुत जाति प्रमाण पत्र को संदिग्ध बताते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। इसी शिकायत के आधार पर प्रशासन ने मामले की जांच शुरू की और अब एसडीएम द्वारा नोटिस जारी किया गया है।
नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि 23 जनवरी को दोपहर 3 बजे पार्षद स्वयं या उनके द्वारा नियुक्त अधिवक्ता को उपस्थित होकर अपना पक्ष रखना होगा।
इस मामले में यह भी सामने आया है कि इससे पहले भी पार्षद बृजला सचान को दो बार नोटिस जारी किए जा चुके हैं, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के कारण अब प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि संदिग्ध जाति प्रमाण पत्र के आधार पर चुनाव लड़कर पार्षद ने जीत हासिल की।
वहीं, जब इस पूरे मामले पर पार्षद बृजला सचान से प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई, तो उन्होंने खुद को व्यस्त बताते हुए फिलहाल कोई स्पष्ट जवाब देने से बचती नजर आईं। अब सबकी नजरें 23 जनवरी की सुनवाई पर टिकी हैं, जहां पार्षद के जवाब के बाद ही यह तय हो पाएगा कि आगे क्या कार्रवाई की जाएगी।
