
नर्मदापुरम 05,जनवरी,2026(हिन्द संतरी) देशभक्ति एवं राष्ट्र प्रेम से सराबोर हो गणतंत्र दिवस समारोह। सांस्कृतिक कार्यक्रमों, विभागीय प्रदर्शनियों सहित अन्य कार्यक्रम की समयबद्ध रिहर्सल की जाए सुनिश्चित। नर्मदा प्राकट्य उत्सव के दौरान होने वाले मुख्य कार्यक्रम के लिए शहर में हो बेहतर ट्राफिक प्रबंधन, प्रमुख घाटों पर सुरक्षा, स्वच्छता एवं सौन्दर्यीकरण की हो समुचित व्यवस्था। धान खरिदी केन्द्रों पर एसडीएम रखें सतत निगरानी, उपार्जन समिति भी करें नियमित भ्रमण। उक्त निर्देश सोमवार को आयोजित समय सीमा की बैठक के दौरान कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने संबंधित अधिकारियों को दिए।
गणतंत्र दिवस की तैयारियों के लिए सौपें गयें दायित्वों का सभी अधिकारी समयबद्ध एवं जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करें
सोमवार को आयोजित समय-सीमा की बैठक के दौरान कलेक्टर सोनिया मीना ने निर्देश दिए कि 26 जनवरी को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह को जिले में पूरे हर्षोल्लास, देशभक्ति एवं उमंग के साथ मनाया जाए। समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने कहा कि गणतंत्र दिवस देशभक्ति की भावना को सशक्त करने का अवसर है, इसलिए सभी कार्यक्रमों का आयोजन उसी भावना के अनुरूप किया जाए। उन्होंने समारोह के सफल आयोजन हेतु सभी संबंधित अधिकारियों के दायित्व सुनिश्चित करते हुए निर्देश दिए कि सौंपे गए कार्यों का समयबद्ध एवं जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन किया जाए।
बैठक में कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि जिलेभर में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों के दौरान ध्वज संहिता एवं निर्धारित प्रोटोकॉल का पूर्ण रूप से पालन किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि 23 जनवरी तक जिला स्तर पर आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह से संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं तथा आयोजन से पूर्व आवश्यक रिहर्सल भी सुनिश्चित की जाए।
नर्मदा प्राकट्योत्सव एवं रामजी बाबा मेले में सुरक्षा, स्वास्थ एवं भीड़ प्रबंधन पर अधिकारी दें विशेष ध्यान
समय-सीमा की बैठक के दौरान कलेक्टर ने 25 जनवरी को आयोजित होने वाले नर्मदा प्राकट्य उत्सव की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि नर्मदा जयंती से पूर्व जल मंच की साज-सज्जा, विद्युतीकरण, साफ-सफाई सहित महोत्सव से जुड़ी सभी आवश्यक तैयारियों को समय रहते पूर्ण कर मूर्त रूप दिया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जल मंच के समीप पर्याप्त संख्या में मोटर बोट तैनात की जाएं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जा सके। बैठक के दौरान कलेक्टर ने सुरक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर भी स्पष्ट निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिला अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड पूरी तरह तैयार रखने तथा कार्यक्रम स्थल पर एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही आपात स्थिति से निपटने के लिए सेठानी घाट स्थित तिलक भवन में अस्थायी अस्पताल स्थापित करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने विद्युत विभाग को खुले एवं झूलते तारों को व्यवस्थित करने, आवश्यक स्थानों पर जांच कर इलेक्ट्रिकल सेफ्टी सर्टिफिकेट जारी करने के निर्देश दिए। होमगार्ड, नगरपालिका एवं पीडब्लूडी विभाग जलमंच की गहनता से जांच करनें के उपरांत संबंधित विभाग आवश्यक सुरक्षा प्रमाण पत्र जारी करें। डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड को निर्देशित किया
गया कि घाट पर जल मंच पर बैठने वाले मुख्य अतिथि सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में लाइफ जैकेट की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा मुख्य आयोजन के समय नदी मार्ग पर किसी भी प्रकार की बोट या डोंगे का संचालन न हो यह भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सर्किट हाउस घाट पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही शहर में मुख्य कार्यक्रम स्थल सेठानी घाट तक पहुंच मार्ग पर सुव्यवस्थित यातायात प्रबंधन, वाहनों की पार्किंग एवं आवश्यकतानुसार बैरीकेडिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि आयोजन स्थल पर पीए सिस्टम एवं अनाउंसमेंट सिस्टम की समुचित व्यवस्था की जाए। साथ ही आयोजन से पूर्व आवश्यकता अनुसार प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए। संत शिरोमणि श्री राम जी बाबा मेले के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिए कि मेले के दौरान यातायात व्यवस्था के लिए निर्धारित रूट तैयार करें। मेले के लिए दुकानों का आवंटन भी पारदर्शी एवं समयबद्ध तरीके से किया जाये। उन्होंने निर्देश दिए कि सिटी मजिस्ट्रेट पूरे कार्यक्रम की देखरेख नोडल अधिकारी के रूप में करेंगे। मेले में लगने वाले झूले एवं अन्य विद्युत कार्यों के लिए संबंधित विभाग सेफ्टी सर्टिफिकेट उपलब्ध कराए। मेडिकल टीम भी पूरे आयोजन के तहत एक्टिव मोड में रहे। कलेक्टर ने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए नर्मदा प्राकट्य उत्सव एवं अन्य आयोजनों को सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं सफल बनाने के निर्देश दिए।
उपार्जित धान के स्वीकृती पत्रक तैयार कर शीघ्र परिवहन पर विशेष ध्यान दें उपार्जन समितियां
बैठक के दौरान कलेक्टर ने जिले में चल रही धान उपार्जन की भी समीक्षा की। उन्होंने उपखंड स्तरीय समितियों तथा अनुविभागीय अधिकारी को निर्देशित किया कि उपार्जित स्कंध के स्वीकृति पत्रक तैयार कर परिवहन पर विशेष ध्यान दें। जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा बैठक के दौरान कलेक्टर को अवगत कराया गया कि अब तक 17963 किसानों से जिले में कुल 208761 मेट्रिक टन उपार्जन किया जा चुका है जिसके विरुद्ध 194893 मेट्रिक टन का परिवहन संपन्न हो चुका है। उपार्जित स्कंद के विरुद्ध 396 करोड़ के ईपीओ जेनरेट किए जा चुके हैं। कलेक्टर ने निर्देश दिए की सभी एसडीएम उपार्जन केंद्रों का सतत निरीक्षण करें किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जिला आपूर्ति अधिकारी अथवा उपायुक्त सहकारिता से त्वरित रूप से संपर्क कर समस्या का समाधान सुनिश्चित करें। आवश्यकतानुसार सुधारात्मक कदम भी उठाएं। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि नॉन एफएक्यू ओर व्यापारियों के माल की बिक्री उपार्जन केंद्रों पर न हो यह भी संबंधित एसडीएम द्वारा सुनिश्चित किया जाए।
सीएम हैल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों की नियमित हो मॉनिटरिंग, नॉन अटेंडेड शिकायतों पर अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही के प्रस्ताव हो तैयार
उन्होंने सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन पर कोई भी विभाग ए ग्रेड से नीचे स्थान ना प्राप्त करे। उन्होनें कहा कि शिकायतो के निराकरण का आवश्यक मूल मंत्र है कि उनकी नियमित रूप से समीक्षा की जाती रहे तथा शिकायतकर्ता से सतत रूप से संपर्क कर उन्हें उनकी समस्याओं का समाधान उपलब्ध कराया जाए। कलेक्टर ने निर्देश दिए की सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के निराकरण में अधिकारी अधिक मेहनत करें एवं एक सप्ताह के भीतर स्थिति को बेहतर बनाएं। उन्होंने कहा कि नॉन अटेंडेड शिकायतों के लिए संबंधित अधिकारियों को उनके शीघ्र निराकरण के लिए पत्र जारी किए जाएं। साथ ही आगामी समय में इस प्रकार की पुनरावृति पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही के प्रस्ताव प्रेषित किए जाएं। कलेक्टर ने निर्देश दिए की समय सीमा के सभी प्रकरणों में अधिकतम स्थिति स्पष्ट करते हुए जवाब दर्ज किए जाएं। कलेक्टर ने कहा कि आनंद उत्सव की समस्त तैयारी समयबद्ध तरीके से पूरी की जाए साथ ही जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकार गणों को भी आनंद उत्सव के लिए आमंत्रित किया जाए।
ये रहे उपस्थित
बैठक के दौरान एसपी श्री साइ कृष्णा एस थोटा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हिमांशु जैन, एडीएम श्री राजीव रंजन पांडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक राजन, अपर कलेक्टर श्री अनिल जैन एवं बृजेंद्र रावत सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।
