नर्मदापुरम06,जनवरी,2026(हिन्द संतरी) जलमार्ग के माध्यम से सेठानी घाट, पर्यटन घाट, पोस्ट ऑफिस घाट, विवेकानंद घाट, गोंदरी घाट एवं सर्किट हाउस घाट का निरीक्षण कर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने 25 जनवरी को आयोजित होने वाले नर्मदा प्रकटोत्सव की तैयारियों का जायजा लेते हुए सेठानी घाट पहुंचकर विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जलमंच, सर्किट हाउस से जलमंच तक मुख्य अतिथि के जलमार्ग, कंट्रोल रूम, अस्थायी अस्पताल हेतु तिलक भवन सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थलों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सुश्री सोनिया ने सीएमओ को निर्देशित किया कि घाट पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दौरान भीड़ प्रबंधन के लिए उपयुक्त स्थान सुनिश्चित किया जाए, जिससे श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध रहे। उन्होंने स्पष्ट किया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है, अतः साज-सज्जा एवं अन्य व्यवस्थाएं पूरी सतर्कता और सावधानी के साथ संपन्न कराई जाएं। उन्होंने नर्मदा प्रकटोत्सव के मुख्य कार्यक्रम के लिए बनाए जाने वाले विभिन्न सेक्टरों की रूपरेखा, बैठक व्यवस्था तथा श्रद्धालुओं के लिए बेरी कटिंग एवं मार्किंग की व्यवस्था पूर्व से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही मुख्य कार्यक्रम के प्रसारण हेतु लगाई जाने वाली स्क्रीन की टेस्टिंग समय रहते कराने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने जलमार्ग के माध्यम से सेठानी घाट, पर्यटन घाट, पोस्ट ऑफिस घाट, विवेकानंद घाट, गोंदरी घाट एवं सर्किट हाउस घाट का निरीक्षण कर मुख्य आयोजन के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में होमगार्ड, नगर पालिका एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने घाटों पर साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था एवं श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए समुचित प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही कार्यक्रम के सुचारू संचालन हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी नियत करने के भी निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री साई कृष्ण एस. थोटा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु जैन, एडीएम राजीव रंजन पांडे, एडिशनल एसपी अभिषेक राजन, अपर कलेक्टर अनिल जैन, डिप्टी कलेक्टर बृजेंद्र रावत, सिटी मजिस्ट्रेट श्री देवेंद्र सिंह, सीएमओ श्रीमती हेमेश्वरी पटले सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
