
नर्मदापुरम 06,जनवरी,2026 (हिन्द संतरी ) कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में जिले के 91 आवेदकों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, अतिक्रमण, पेंशन एवं विभिन्न राजस्व प्रकरणों से जुड़े आवेदनों का कलेक्टर द्वारा समाधान किया गया। कलेक्टर ने पूर्व में दर्ज जनसुनवाई आवेदनों की भी समीक्षा करते हुए अधिक लंबितता वाले विभागों को निर्देशित किया कि वे एक सप्ताह के भीतर सभी लंबित आवेदनों पर कार्रवाई कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें तथा अद्यतन स्थिति पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपडेट करें। जनसुनवाई में अनुपस्थित अधिकारियों पर कलेक्टर ने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए नियमानुसार कार्रवाई के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हिमांशु जैन, एडीएम राजीव रंजन पांडे, अपर कलेक्टर अनिल जैन, बृजेंद्र रावत, सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदक को पात्रतानुसार लाभ उपलब्ध कराया जाए
जनसुनवाई के दौरान ग्राम पंचायत उन्द्राखेड़ी, तहसील नर्मदापुरम, निवासी राजीव चौरे ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्रदाय करने के लिए आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ को शीघ्र सहायता प्रदान करने के लिए निर्देशित किया।
एसडीएम सोहागपुर अतिक्रमण से संबंधित मामले में मौका मुआयना कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करें
ग्राम कलमेसरा तहसील सोहागपुर निवासी अभय राम, संतोष, सुनील एवं अन्य ने शिकायत की कि शासकीय मार्ग पर अतिक्रमण होने से किसानों को खेत पहुंचने में कठिनाई हो रही है। इस पर कलेक्टर ने एसडीम सोहागपुर को निर्देशित किया कि मौके का मुआयना कर रास्ते का सीमांकन करें तथा अतिक्रमण हटाने की आवश्यक कार्रवाई करें।
वृद्धा पेंशन बहाली हेतु आवश्यकता कार्यवाही करे माखननगर जनपद सीईओ
अन्य मामले में ग्राम कोटगाँव, माखननगर निवासी राधेकिशन यादव ने वृद्धा पेंशन बहाल करने के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने जनपद पंचायत सीईओ को जांच कर वृद्धा पेंशन बहाल करने के लिए निर्देशित किया।
अन्य मामले जिन पर हुई सुनवाई
जनसुनवाई के दौरान नर्मदापुरम निवासी शांति कौशल ने पट्टा प्रदान किये जाने के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर ने प्रभारी अधिकारी राजस्व को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एक अन्य मामले में नर्मदापुरम निवासी नौशाद अली,पी.डब्लू.डी. में कार्यरत कर्मचारी ने वेतन ना मिलने के संबन्ध मे आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग अधिकारी को जांच कर सहायता प्रदान करने के लिए निर्देशित किया। इसी प्रकार इटारसी निवासी मालती सराठे ने उनके पति की दुर्घटना में मृत्यु के उपरांत आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने हेतु आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर ने श्रम अधिकारी को उचित सहायता प्रदाय करने हेतु निर्देशित किया। इसी प्रकार कुल 91 आवेदकों की समस्याओं का समाधान कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई के दौरान किया गया।
