
नर्मदापुरम (हिन्द संतरी ) मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रीना बोरासी के निर्देश पर इटारसी महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुश्री नेहा चावरे के द्वारा समस्त कांग्रेस जनों के साथ मिलकर इटारसी के स्थानीय जय स्तंभ चौक पर नम आंखों से श्रद्धांजलि दी जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं एवं वरिष्ठ कांग्रेस जन उपस्थित रहे. कार्यक्रम में सर्वप्रथम महिला कांग्रेस के द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया और सभी ने नम आंखों से जयस्तंभ चौक पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी और 2 मिनट का मौन भी रखा जिसने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की , जब इस संबंध में हमने कार्यक्रम संयोजक महिला कांग्रेस नेत्री नेहा चावरे से बात की तो उन्होंने बताया की भाजपा की भ्रष्ट नीति के चलते इंदौर में दूषित पानी पीकर कई लोगों की जान चली गई, वहां बहुत पीड़ा दायक स्थिति है पूरे प्रदेश सहित देश में सभी इस घटना से व्यथित है, हमारी प्रदेश अध्यक्ष रीना बोरासी के निर्देश पर पूरे मध्य प्रदेश में महिला कांग्रेस के द्वारा कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई |
इसी तारतम्य मे हमने भी इटारसी जयस्तंभ चौक पर नम आंखों से श्रद्धा सुमन अर्पित किये, और ईश्वर से प्रार्थना की , कि दिवंगत दिव्य आत्माओं को अपने श्री चरणों मे यथा स्थान दें. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुश्री नेहा चावरे के साथ पूर्व पार्षद श्रीमति साधना दुबे सहगल, पार्षद श्रीमति सीमा भदोरिया, आशा सोनी, श्रीमति बबिता गुप्ता , सिमरन, पूजा विश्वकर्मा, श्रीमती सुषमा सराठे, श्रीमति लक्ष्मी जावलकर, श्रीमति सुनीता यादव, मोहिनी , भूरी वंशकार सहित वरिष्ठ कांग्रेस जनों मे गजानंद तिवारी, कन्हैया गोस्वामी, अमित गुप्ता, अजय शुक्ला, संतोष गुरयानी, पंकज राठौर, मोहन झलिया, अमित कापरे, संजय ठाकुर, दिलीप गोस्वामी, अरविंद चंद्रवंशी, सौम्य दुबे, नरेश चौहान, संजय धर, सोनू बकोरिया, प्रवीण गांधी, शेख रमजान, मोहन चौहान, रघुराज बघेल, यशवंत राजपूत, मुन्ना लाल चौधरी , विकास जैन, अमल सरकार, प्रदीप साहू, उत्कर्ष गालर, सन्नी चौहान सहित कई कांग्रेस जन उपस्थित थे
