नई दिल्ली। आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की भारत से बाहर मैच कराने की मांग को खारिज कर दिया है। पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर उठे इस विवाद में आईसीसी ने साफ कहा कि भारत में बांग्लादेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर कोई ठोस खतरा नहीं है। इस कारण टूर्नामेंट के शेड्यूल या वेन्यू में किसी भी तरह का बदलाव फिलहाल जरूरी नहीं है।
6 जनवरी को आईसीसी और बीसीबी के अधिकारियों के बीच ऑनलाइन बैठक हुई।
मौजूदा शेड्यूल के अनुसार बांग्लादेश को ग्रुप सी में कोलकाता में अपने तीन मैच खेलने हैं। 7 फरवरी को बांग्लादेश वेस्टइंडीज से, 9 फरवरी को इटली से, 14 फरवरी को इंग्लैंड से और 17 फरवरी को नेपाल से भिड़ेगा।
विवाद की शुरुआत उस समय हुई जब BCCI ने IPL फ्रेंचाइजी KKR को बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को रिलीज करने का निर्देश दिया। मुस्ताफिजुर को IPL नीलामी में 9.2 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। इस फैसले के विरोध में BCB ने बांग्लादेश में IPL के प्रसारण पर रोक भी लगा दी थी।
आईसीसी का रुख साफ है कि सुरक्षा की दृष्टि से भारत में बांग्लादेश के मैचों के वेन्यू में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। ICC के नियमों के मुताबिक टूर्नामेंट का शेड्यूल तय है और किसी भी टीम के अनुरोध पर बदलाव तभी किया जा सकता है जब सुरक्षा की स्थिति गंभीर खतरे का संकेत दे। फिलहाल ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है।
इस पूरे विवाद ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत में होने वाले मैचों की सुरक्षा और नियोजन को लेकर वैश्विक क्रिकेट जगत में ध्यान खींचा है। BCB और ICC के बीच बातचीत जारी है, लेकिन ICC ने स्पष्ट कर दिया है कि भारत में मैचों को शिफ्ट करने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
