फराह खान ने बुधवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म ‘हक’ का पोस्टर शेयर किया। पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा,
“Yami Gautam, get ready to receive every award! Outstanding performance.
यानी, “यामी गौतम, हर अवॉर्ड लेने के लिए तैयार हो जाइए, शानदार प्रदर्शन।”
इतना ही नहीं, फराह ने फिल्म के दूसरे लीड एक्टर इमरान हाशमी की भी जमकर तारीफ की और लिखा,
“You are the best till date.”
फराह खान से पहले भी कई नामी सितारे यामी गौतम की तारीफ कर चुके हैं। एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने Netflix पर फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर लिखा था,
“Just watched Haq on Netflix. Yami Gautam, what a beautiful performance.”
वहीं, अभिनेता संजय कपूर ने भी इसे “एक बेहतरीन फिल्म” बताते हुए इसकी कहानी और अभिनय की सराहना की थी।
फिल्म ‘हक’ एक कोर्टरूम ड्रामा है, जिसका निर्देशन सुपर्ण वर्मा ने किया है। इसमें यामी गौतम धर और इमरान हाशमी मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि शीबा चड्ढा एक अहम किरदार में नजर आती हैं। फिल्म का निर्माण विनीत जैन, विशाल गुरनानी, जूही पारेख मेहता और हरमन बावेजा ने मिलकर किया है। यह फिल्म जंगली पिक्चर्स, इंसोमनिया फिल्म्स और बावेजा स्टूडियोज के बैनर तले बनी है।
‘हक’ की कहानी भारत के एक ऐतिहासिक सुप्रीम कोर्ट फैसले Mohd. Ahmed Khan v. Shah Bano Begum से प्रेरित है। यह फैसला मुस्लिम महिलाओं के वैवाहिक अधिकारों और भरण-पोषण से जुड़ा एक अहम मोड़ माना जाता है। फिल्म में यामी गौतम ने बानो नाम की महिला का किरदार निभाया है, जो उस समय न्याय के लिए लड़ती है, जब उसका पति अपनी ही चचेरी बहन से दूसरी शादी कर लेता है।
कहानी बानो के संघर्ष के जरिए निजी आस्था, सामाजिक परंपराओं और संवैधानिक कानून के टकराव को दिखाती है। फिल्म यह सवाल उठाती है कि क्या एक महिला का हक उसकी धार्मिक और सामाजिक सीमाओं से बड़ा हो सकता है। यामी गौतम की परफॉर्मेंस को खासतौर पर इसलिए सराहा जा रहा है, क्योंकि उन्होंने बानो के दर्द, मजबूती और आत्मसम्मान को बेहद संवेदनशील तरीके से पर्दे पर उतारा है।
हालांकि, सकारात्मक समीक्षाओं के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई। ‘हक’ ने दुनियाभर में करीब ₹29 करोड़ का ही कलेक्शन किया। लेकिन अब, 2 जनवरी को Netflix पर रिलीज होने के बाद, ऐसा लग रहा है कि फिल्म को उसका असली दर्शक वर्ग मिल गया है। सोशल मीडिया पर लगातार फिल्म और यामी की एक्टिंग को लेकर तारीफों की बाढ़ आई हुई है।
OTT रिलीज के बाद मिल रहे प्यार से यामी गौतम भी काफी भावुक नजर आईं। उन्होंने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा,
“HAQ को इतना प्यार और सराहना मिलना मेरे लिए बेहद खास है। एक कलाकार और एक महिला के तौर पर यह प्रतिक्रिया मेरे लिए बहुत संतोषजनक है। जय हिंद।”
‘हक’ ने यह साबित कर दिया है कि कभी-कभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं, बल्कि दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाती हैं। फराह खान जैसी बड़ी फिल्ममेकर की तारीफ ने यामी गौतम की परफॉर्मेंस को और मजबूत पहचान दी है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले अवॉर्ड सीजन में ‘हक’ और यामी गौतम कितना कमाल दिखा पाते हैं।
