
युवा फोटोग्राफर संजय कुमार प्रजापत हुए सम्मानित
नर्मदापुरम 11 जनवरी 2026 (हिन्द संतरी ) नर्मदापुरम संभाग के हरदा जिले का नाम शिमला में धर्मेन्द्र शर्मा और में ईजी द्वारा आयोजित भव्य राष्ट्रीय फोटोग्राफी वर्कशॉप मेंउत्कृष्ट प्रदर्शन का रहा और उन्हें विशेष सम्मान प्रदान किया गया। हरदा जिले के युवा फोटोग्राफर संजय कुमार प्रजापत ने राष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर हरदा का नाम गौरवान्वित किया ।
यह वर्कशॉप 6 से 9 जनवरी 2026 तक शिमला के मनमोहक प्राकृतिक वातावरण में आयोजित हुई, जिसमें देशभर से 75 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मध्यप्रदेश के हरदा जिले से संजय का चयन होना स्वयं में गौरवपूर्ण उपलब्धि रही।
वर्कशॉप में देश के ख्यातिप्राप्त मेंटर्स श्री अरुण कुमार (अरुंज़ क्रिएशन) और श्री नीरज विश्वकर्मा ने आधुनिक फोटोग्राफी, सिनेमैटोग्राफी, लाइटिंग एवं एडिटिंग की उन्नत तकनीकों पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण सत्रों के दौरान संजय कुमार प्रजापत और निशान गुप्ता ने अपनी रचनात्मक सोच, फ्रेमिंग की उत्कृष्ट समझ, लाइटिंग सेटअप तथा बेहतरीन तकनीकी कौशल से सभी विशेषज्ञों और प्रतिभागियों का ध्यान आकर्षित किया। इससे पहले भी वे अनेक राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म जैसे गोवा, नेपाल, नैनीताल, मनाली और रायपुर में अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके हैं और कई प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुके हैं। अपने अनुभव साझा करते हुए संजय ने कहा कि “शिमला वर्कशॉप ने मेरी फोटोग्राफी दृष्टि को एक नया आयाम दिया। यहां देशभर से आए बेहतरीन फोटोग्राफर्स से सीखने और संवाद करने का अवसर मिला। संजय की इस उपलब्धि पर उनके परिवार, मित्रों और फोटोग्राफी जगत से जुड़े लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ कीं।
