
नर्मदापुरम 11 जनवरी 2026 (हिन्द संतरी) स्वामी विवेकानंद की 164 वी जन्म जयंती पूरे देश में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई जा रही है स्वदेशी जागरण मंच भी भारत को शक्तिशाली और स्वावलंबी समृद्ध बनाने के लिए सभी शैक्षणिक संस्थाओं में युवाओ की स्वदेशी संकल्प दौड़ आयोजित कर रहा है । कल शासकीय नर्मदा महाविद्यालय नर्मदापुरम में प्रातः 7.30 बजे से प्रारंभ होगी । पहले छात्रो को स्वदेशी उद्घोष लगवाए जाएंगे और विवेकानंद व स्वदेशी का महत्व बताया जाएगा और स्वदेशी संकल्प दिलाया जाएगा । यह स्वदेशी का भाव जगाने के की जा रही है ।
इसी क्रम में आयोजित कार्यक्रम दोपहर को हैप्पी मेरिज गार्डन में जनअभियान परिषद द्वारा होगा । स्वदेशी जागरण मंच का उद्देश्य है भारत का हर युवा उद्यमी हो और हर घर स्वदेशी हो । स्वामीविवेकानंद ने भी कहा है उठो जागो और स्वदेशी अपनाकर राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनो आत्मनिर्भर बनो राष्ट्र भावना की सोच हो स्वदेशी जीवन शैली हो । तो भारत विश्व क्षितिज में अग्रणी हो जाएगा ।
