
नर्मदापुरम 11 जनवरी 2026 (हिन्द संतरी ) प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय डॉ. मोहन यादव 15 जनवरी 2026 को माखनलाल चतुर्वेदी की नगरी माखननगर आ रहे है जिनके आगमन पर होने वाले आयोजन की तैयारियों हेतु नगर परिषद माखन नगर के सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमे सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह की उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक साईं एस. थोटा, जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन सहित जिला प्रशासन के समस्त संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में मुख्यमंत्री जी के दोपहर १५ जनवरी को दोपहर 12 बजे प्रस्तावित कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक आयोजित करने हेतु आवश्यक तैयारियों, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, मंच एवं आमजन की सुविधाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए| बैठक से पूर्व विधायक श्री विजयपाल सिंह द्वारा जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल एवं प्रस्तावित रोड शो मार्ग का निरीक्षण किया गया तथा मौके पर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री जी के आगमन को ऐतिहासिक एवं सफल बनाने हेतु समन्वय के साथ कार्य करने का आश्वासन दिया गया।
माखननगर से नीलेश यादव की रिपोर्ट
