
नर्मदापुरम 11,जनवरी,2026(हिन्द संतरी नीलेश यादव ) देश में कृषि उत्पादन में नर्मदापुरम जिला मिनी पंजाब कहलाता है ,प्रदेश के मुख्यमंत्री वर्ष 2026 को “कृषि वर्ष” के रूप में मना रहे है जिसकी शुरुआत कृषि रथों को हरी झंडी दिखाए जाने के साथ हुई जिसमं नर्मदापुरम जिला मुख्यालय से जनपद कार्यालय के सामने से राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया, पिपरिया तहसील से क्षेत्रीय सांसद दर्शन सिंह, सिवनीमालवा से विधायक प्रेमसिंह वर्मा सहित सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह सहित कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में कृषि रथ को माखननगर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इधर पिपरिया कृषि उपज मंडी में रविवार को ‘कृषक कल्याण वर्ष–2026’ के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी विशेष रूप से सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के दौरान भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य समारोह का लाइव प्रसारण पिपरिया कृषि उपज मंडी परिसर में देखा गया, जिसे उपस्थित किसानों, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक देखा। इस अवसर पर सांसद श्री चौधरी ने कृषक कल्याण वर्ष–2026 की भावना को जन-जन तक पहुँचाने हेतु प्रचार-प्रसार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
विकासखंड नर्मदापुरम के लिए कृषि रथ को सांसद श्रीमती माया नारोलिया, अध्यक्ष जनपद पंचायत नर्मदापुरम भूपेंद्र चौकसे, जनप्रतिनिधि रूपेश राजपूत, राहुल सिंह ठाकुर, अनुराग तिवारी, सुंदरम अग्रवाल, उपसंचालक कृषि रविकांत सिंह एवं श्री उपेन्द्र शुक्ला, प्राचार्य कृषि विस्तार एवं प्रसार सेवाएं, पवारखेड़ा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। वहीं विकासखंड माखननगर अंतर्गत विधायक विजयपाल सिंह एवं कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने आयोजित कार्यक्रम के दौरान कृषि रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सई कृष्ण एस थोटा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु जैन, उपसंचालक कृषि रविकांत सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। विधायक सिवनी मालवा प्रेम शंकर वर्मा द्वारा भी अनुभाग के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, किसान बंधुओं और आम जनता की उपस्थिति में कृषि रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
