
नर्मदापुरम 12 जनवरी 2026 (हिन्द संतरी ) नार्मदापुरम देश का पहला जिला होगा जहाँ प्राथमिक शाळा के छात्र-छात्राए टाटपट्टी पर शिक्षा ग्रहण करने के साथ डेस्क का लाभ प्राप्त करेंगे ताकि उन्हें शारीरिक रूप से झुककर पढ़ने से निजात मिल सके और यह कारनामा दिखाया है नर्मदापुरम माटी की बेटी और राज्यसभा सांसद माया नारोलिया ने, जिनके ह्रदय में बचपन में टाट पट्टी पर शिक्षा ग्रहण करने का दर्द समाया हुआ था और उन्होंने देश के बच्चो की इस पीड़ा को समझा और अपनी सरकार को बताया जिसपर केंद्र सरकार ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 एवं निपुण भारत कार्यक्रम-2023 के तहत बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से इसे शामिल किया है । इसी क्रम में गेल (इंडिया) लिमिटेड द्वारा आयोजित “स्कूल बैग विथ एजुकेशनल डेस्क वितरण कार्यक्रम” को लेकर राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने विस्तृत जानकारी दी।
श्रीमती नारोलिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में गेल (इंडिया) लिमिटेड द्वारा यह अभिनव पहल शुरू की गई है। कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को आईआईटी कानपुर द्वारा विकसित शैक्षणिक डेस्क युक्त स्कूल बैग वितरित किए जाएंगे। बच्चो को वितरित किये जाने वाले बैग के विषय में उन्होंने कहा कि यह विशेष रूप से डिजाइन किया गया बैग बच्चों में सही बैठने की आदत विकसित करेगा, जिससे उनकी रीढ़, आंखों एवं मस्तिष्क के स्वास्थ्य को लाभ मिलेगा। यह पहल गेल (इंडिया) लिमिटेड के कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के अंतर्गत अवंत फाउंडेशन के सहयोग से निपुण भारत कार्यक्रम के समर्थन में क्रियान्वित की जा रही है।
इस अवसर पर नीति सलाहकार, खान मंत्रालय एवं सदस्य राजभाषा समिति तथा अवंत फाउंडेशन के संरक्षक अवनीश त्रिपाठी ने स्कूल बैग की विशेषताओं एवं गेल (इंडिया) लिमिटेड द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे बैगों की विस्तृत जानकारी दी। वहीं जिला परियोजना समन्वयक (डीपीसी) डॉ. राजेश जायसवाल ने जिले में कक्षा पहली से पांचवीं तक अध्ययनरत विद्यार्थियों की संख्या एवं बैग वितरण कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव, भाजपा जिला महामंत्री कुंवर सिंह यादव, डीपीसी डॉ. राजेश जायसवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष विकास नारोलिया, मंडल अध्यक्ष रुपेश राजपूत, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुंदर अग्रवाल, सचिन तोमर, धर्मेश जाट, सुमित गौर सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
