नर्मदापुरम 13 जनवरी 2026 ( हिन्द संतरी) भारत के युवा हृदय की धडकन युवा नरेंद्र जो आगे विवेकानंद के नाम से पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना सके आज भारत की माटी को गौरवान्वित करने वाले विवेकानंद जी की 164 वीं वर्षगांठ पर नर्मदा महाविद्यालय नर्मदा पुरम में स्वदेशी संकल्प यात्रा निकाली गई। जिसमें कॉलेज विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और स्वदेशी के जयघोष लगाया, इन नारों से जहा आकाश गूंज उठा वही हरेक व्यक्ति की शिराओ में देशभक्ति का लहू हिलोर मारने लगा और सभी ने स्वदेशी के नारों के साथ यह दौड़ प्रारंभ हुई और नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए नर्मदा महाविद्यालय पर ही समाप्त हुआ|
इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के जिला सहसंयोजक संजय शर्मा ने स्वदेशी का महत्व छात्रों को बताया। स्वदेशी का संकल्प दिलाया।इस अवसर पर इंद्र मोहन दुबे ,साहिल तिलोनिया एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। नर्मदा महाविद्यालय के प्राध्यापक मानकर जी ने थोड़ी का मार्गदर्शन किया।
