भोपाल! मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नई फसल के स्वागत और हर्ष व उल्लास के पावन पर्व ‘लोहड़ी’की शुभकामनाएं दीं हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह पर्व सभी के जीवन में सुख,समृद्धि,सौभाग्य और खुशहाली लेकर आए तथा समाज में प्रेम,एकता और सद्भाव के भाव को और सुदृढ़ करे,यही मंगलकामना है।