
नर्मदापुरम 13,जनवरी,2026(हिन्द संतरी) मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम के मार्गदर्शन में शा. विधि महाविद्यालय नर्मदापुरम में राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में साप्ताहिक जन- जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में श्री अभय सिंह जिला विधिक सहायता अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नर्मदापुरम ने छात्र-छात्राओं को नशे के प्रति जागरूक करते हुए नशे से दूर रहने, स्वस्थ शरीर की ओर ध्यान देने एवं नशे के शारीरिक एवं मानसिक दुष्परिणाम बताकर संपूर्ण जीवन में नशे से दूर रहने की सलाह दी। साथ ही नशा मुक्त भारत योजना के अनुक्रम में मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ की महत्ता एवं विधिक प्रावधानो के संबंध में जानकारी दी एवं नालसा, सालसा की विभिन्न योजनाओ का प्रचार-प्रसार तथा वंचित वर्गों को न्याय तक पहुँच सुनिश्चित किया जा सके। विधिक जागरूकता शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्रीमती पूजा अवस्थी, सहायक प्रध्यापक श्री राजवीर भदौरिया एवं श्री अभिषेक सिंह की उपस्थिति में आयोजन किया गया।
