नई दिल्ली। पवन और सूर्य के मेल का पर्व मकर संक्रांति देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। 15 जनवरी को सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेगा, इसलिए इस दिन का सूर्योदय विशेष महत्व रखता है। गुजरात के अहमदाबाद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नारणपुरा इलाके में परिवार और समर्थकों के साथ पतंग उड़ाई। पतंगबाजी के दौरान जब वे पेंच लड़ाते थे, तो उनकी पतंग दूसरे पतंगबाज द्वारा काट दी गई, लेकिन कोई चोट नहीं लगी। वहीं, इस पर्व के साथ पतंगबाजी में जानलेवा हादसों की खबरें भी सामने आई हैं।
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में मांझे से गर्दन कटने के कारण एक डॉक्टर की मौत हो गई। मध्य प्रदेश के इंदौर और राजस्थान के बांसवाड़ा में भी चाइनीज मांझे के कारण दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कर्नाटक के बीदर जिले में 48 वर्षीय संजूकुमार होसमानी अपनी बाइक से काम पर जा रहे थे, तभी मांझे से उनका गला कट गया और उनकी मौत हो गई। ये घटनाएं दिखाती हैं कि मकर संक्रांति का त्योहार उत्साहपूर्ण होने के साथ-साथ सावधानी और सतर्कता की भी मांग करता है।
इस अवसर पर गंगा, नर्मदा और शिप्रा नदियों में स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। लोग पवित्र नदियों में डुबकी लगाकर पुण्य प्राप्ति की कामना कर रहे हैं। वहीं पतंगबाजी के दौरान मांझे के खतरनाक इस्तेमाल ने कई जगह हादसों को जन्म दिया, जिससे पर्व की खुशियों के बीच सुरक्षा की अनदेखी की गंभीर चेतावनी भी सामने आई है।
