
नर्मदापुरम 14 जनवरी 2026 (हिन्द संतरी) नर्मदापुरम थाना कोतवाली नर्मदापुरम ने गत रात्रि बस स्टेण्ड के सामने पहलवान होटल के बाजू में मनीष पिता रामविलास धुर्वे आयु 21 वर्ष गोडी मोहल्ला बुदनी जिला सीहोर को अवैध रूप से शराब बेचने पकड़ा जो सफेद रंग के झोले में देशी शराब मसाला–16 क्वार्टर, देशी शराब प्लेन–08 क्वार्टर,ऑफीसर च्वाइस–04 क्वार्टर, कुल 28 क्वार्टर (5.40 लीटर) शराब, जिसकी अनुमानित कीमत 2360 रुपये सहित घेराबंदी कर पकड़ा जो भागने का प्रयास कर रहा था| मौके पर आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए थाना कोतवाली नर्मदापुरम में अपराध क्रमांक 45/2026 धारा 34(1) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।
एक अन्य मामले में मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस ने सुमित निवासी फूटा कुआं, बालागंज नर्मदापुरम स्कूटी में अवैध शराब रखकर काका श्री होटल में देशी शराब प्लेन-60 क्वार्टर ऑफिसर च्वाइस–04 क्वार्टर, कुल 64 क्वार्टर (11.52 लीटर) शराब, जिसकी अनुमानित कीमत 4000 रुपये, शराब सप्लाई करने जा रहा है। सूचना पर तत्काल टीम गठित कर रवाना किया गया। मौके पर उसे ग्रे रंग की स्कूटी क्रमांक MP-05-ZH-5715 के साथ खड़ा मिला, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली नर्मदापुरम में अपराध क्रमांक 46/2026 धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया एवं दोनों होटल संचालकों को संबंधित प्रकरण में नोटिस जारी किए गए
इस कार्यवाही में निरीक्षक कंचन सिंह ठाकुर, उनि विशाल नागवे, सउनि संजय रघुवंशी, सउनि रेवाराम गायकवाड़, प्रआर 583 रितेश, प्रआर 312 विनोद, प्रआर 854 कमलेश, आर 42 अजमेश,आर 651 अविनाशी,आर 772 भिक्कू की प्रमुख भूमिका रही |जिसे पुलिस अधीक्षक जिला नर्मदापुरम साई कृष्णा एस. थोटा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के निर्देशानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नर्मदापुरम जितेन्द्र पाठक के मार्गदर्शन में होटल-ढाबों की चेकिंग एवं अवैध शराब के विरुद्ध धरपकड़ की कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक कंचन सिंह ठाकुर को निर्देशित किया गया था।
