
नर्मदापुरम 14 जनवरी 2026 (हिन्द संतरी) नीलेश यादव की रिपोर्ट | जिले की माखननगर तहसील में 15 जनवरी गुरूवार को दोपहर 12बजे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कार्यक्रम में परिवर्तन हो गया है और वे 15 जनवरी के स्थान पर 16 जनवरी को आ रहे है और शेष कार्यक्रम का समय व् स्थान यथावत रहेगा, उक्ताशय की जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती प्रीति शुक्ल ने सोसलमीडिया पर बीजेपी ग्रुप में शेयर की है ।
कार्यक्रम में प्रदेश की लाडली बहनो को 1500रू. राशि का वितरण एवं संपूर्ण नर्मदापुरम जिले सहित विधानसभा सोहागपुर के विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन/लोकार्पण किया जायेगा एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी विशाल आमसभा को भी संबोधित करेगें।
