
नर्मदापुरम 14 जनवरी 2026 (हिन्द संतरी) तकनीकी रूप से दुनिया बहुत आगे बढ़ चुकी है और, दूसरे ग्रहों पर जीवन की संभावना तलाश कर रही है और हम आज भी सड़क दुर्घटनाओं में हो रही वृद्धि और इससे होने वाली मृत्यु की संख्या को देखते हुए लोगों को सड़क पर चलना सीखा रहे हैं। सड़क पर दुर्घटनाओं के मुख्य कारण सड़क, वाहन, मौसम और सड़क उपयोगकर्ता में सबसे महत्वपूर्ण महत्वपूर्ण है क्योंकि एक कुशल सड़क उपयोगकर्ता अन्य सभी कमियों के बाद भी सुरक्षित तरीके से मंजिल तक पहुंच सकता है यह समझाइश छात्र छात्राओं को उप पुलिस अधीक्षक यातायात संतोष मिश्रा ने दिया यातायात जागरूकता अभियान की श्रृंखला में आज यातायात पुलिस ने सेमेरिटंस विद्यालय में छात्र छात्राओं को यातायात नियमों से अवगत कराया |
यातायात निरीक्षक सुनीता पटेल ने बताया कि यातायात के नियम क्या हैं और इन का पालन क्यों करना चाहिए और वाहन चलाते समय क्या क्या सावधानी रखनी चाहिए। दुपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट लगाना चाहिए। इस के उपरांत यातायात डीएसपी संतोष मिश्रा ने विश्व में, भारत में और मप्र की दुर्घटनाओं का तुलनात्मक विवरण देते हुए छात्रों को इस समस्या की गंभीरता से बताया, श्री मिश्रा ने कहा कि हम छोटी छोटी सावधानी रखकर सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं और मौतों को कम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आप वाहन चलाएं तो सावधानी रखें, यातायात की नियमों का पालन करें। साथ ही अपने परिजनों को भी सावधानी रखने के लिए कहें। उन्होंने कहा कि हम जागरूक होकर सड़क हादसों को टाल सकते हैं। उन्होंने कहा कि ना कहना सीखें चाहे वह नशा हो, नियमों का उल्लंघन हो, बिना लाइसेंस वाहन चलाना हो या अन्य कोई भी सामाजिक या वैधानिक गलती हो अक्सर ना कह पाने और गलत के साथ जाने पर प्रायश्चित और आंसुओं के सिवाय कुछ नहीं प्राप्त होता है अतः दूसरों की गलतियों से सीखें और अपने पर घटना घाटित होने की प्रतीक्षा न करें
इस अवसर पर यातायात टीआई सुनीता पटेल ने बच्चों से चर्चा करते हुए कहा कि आपको यातायात के नियमों की जानकारों होनी चाहिए। साथ ही आपको नशे से भी दूर रहना चाहिए। नशा जीवन ही नहीं पूरे परिवार को बर्बाद कर देता है। अधिकांश सड़क हादसे नाश के कारण होते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा यह भी दायित्व है कि यदि सड़क पर कोई दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति मिलता है तो उसकी सहायता करनी चाहिए। इसके लिए सरकार द्वारा प्रोत्साहन योजना भी चलाई जा रही है। कार्यक्रम के दौरान राहवीर योजना , हिट एंड रन पीड़ित प्रतिकर योजना और कैशलेश योजना से भी अवगत कराया गया कार्यक्रम के अंतिम में छात्र छात्राओं से यातायात नियमों के पालन करने की शपथ दिलाई गई कार्यक्रम में संस्था की प्राचार्य प्रेरणा रावत, उप प्राचार्य आरके रघुवंशी सहित यातायात कर्मी भी उपस्थित रहे।
