नर्मदापुरम् 14जनवरी 2026(हिन्द संतरी) नर्मदा की पवित्रता को दाग लगा रहे शहर के एकमात्र नाले को लेकर नगरीय प्रशासन आयुक्त संकेत भोंडवे के चेहरे पर भी शिकन होने पर उनके आदेश से नगरपालिका अधिकारी कोरी घाट स्थित उस नाले को देखने गई जिसे सरकारी भाषा में निरीक्षण करना कहलाता है। नगर पालिका की सीएमओ हिमेश्वरी पटले, आर्किटेक्ट रितेश यादव एवं ओआरएआईपीएल कंपनी के डायरेक्टर विशाल उपस्थित रहे।
नगरीय प्रशासन आयुक्त संकेत भोड्वे पूर्व में यहाँ कलेक्टर रह चुके है और तब उन्होंने अनेक बार इस नाले के जल को नर्मदा नदी में मिलने से रोकने का प्रयास किया किन्तु वे सफल नही हो सके तब उनके द्वारा इस नाले को लेकर नर्मदाजयंती पर उनको शर्मसार न होना पड़े नगरपालिका को कहना पड़ा और उसी को ध्यान में रखते हुए पूर्व ओजोनाइजेशन तकनीक द्वारा शुद्ध करने मुआयना किया गया ताकि प्रस्तावित योजना के अंतर्गत एक सुव्यवस्थित प्रणाली स्थापित कर इस जल को स्नान योग्य स्तर तक लाने का लक्ष्य रखा गया है।
यह पहल चार दशकों से नर्मदा नदी की स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं शहरवासियों के स्वास्थ्य की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण कदम कही जा सकती है, किन्तु इसकी सफलता पह ही इनका श्रेय निर्भर करता है। प्रशासन द्वारा शीघ्र ही इस योजना को अमल में लाने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई किए जाने की बात कही गई है। विधायक डॉ सीताशरण शर्मा और नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने कहा कि नागरिकों की आस्था को देखते हुए उक्त नाला जल्द से जल्द बंद होना चाहिए और मां नर्मदा में सीधे इसका पानी नहीं मिलना चाहिए।