नर्मदापुरम् 14 जनवरी 2026(हिन्द संतरी) देश के अस्मिता का, प्रकृति में सूर्य के उत्तरायण होने के बदलाव का पर्व मकर संक्रांति का सभी लोग बेसब्री से इंतजार है. चूँकि इस वर्ष मकर संक्रांति पर्व को कोई 14 जनवरी तो कोई 15जनवरी को मान रहा है इसी क्रम में मकर संक्रांति पर नर्मदापुरम नगरपालिका के अध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव पहाड़िया के पास गरीब बच्चों के बीच पहुंची और उन्होंने न केवल पतंग उड़ाई बल्कि संक्रांति के लड्डू भी उन्हें खिलाए। इस मौक़े पर बच्चो को पतंग भी वितरित की गई। पतंग इस अवसर पर सभापति पार्षद प्रेमा पंकज पांडेय, कपिल चौहान और सुनील शर्मा आदि उपस्थित रहे।
नपाध्यक्ष नीतू यादव द्वारा बच्चों को बताया कि यह भारत का प्रमुख त्यौहार है। उन्होंने चाइनीज मांझा बेहद खतरनाक होता है। इसका कोई भी उपयोग न करें। बच्चों से कहा कि सावधानी पूर्व पतंग उड़ाना चाहिए। सूर्य के धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करने पर मकर संक्रांति मनाई जाती है।