
नर्मदापुरम 16,जनवरी,2026 (हिन्द संतरी ) कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने जिले में दम तोडती शिक्षा एवं विभाग में व्याप्त लापरवाही को सुधारने हेतुए मिशन परिवर्तन @100 की शुरुआत कर एक ही महीने में जिले में अपना लक्ष्य हासिल कर लिया और स्कूलों में शिक्षकों सहित पढ़ाई को व्यवस्थित करने में सफल हुई, बल्कि जो बच्चे स्कुल नहीं आ रहे थे उन्हें स्कुल लाने में सफलता के साथ स्कूलों में अव्यवस्था और समस्याओं के निराकरण में शत प्रतिशत सफल होने के बाद इस मिशन को सरकार की अन्य विभागों में चल रही योजनाओ की प्रगति को ध्यान में रखकर अब महिला विकास की जिला एवं विकासखंड स्तर के अधिकारियों द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों में नियमित साप्ताहिक निरीक्षण की व्यवस्था की है ताकि इन केद्रो में बटने वाले प्रतिदिन के आहारों की मानीटिरिंग हो सके, इसी क्रम में गुरुवार को जिला स्तर से उपस्थित पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. शैलेंद्र नेमा द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 68, वार्ड 9, परियोजना इटारसी, सेक्टर-2 का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान मकर संक्रांति पर्व बच्चों के साथ उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने कविताएँ प्रस्तुत कीं, जिन्हें अधिकारियों एवं उपस्थित जनों द्वारा सराहा गया। बच्चों को 20 स्वेटर (हुडी) का वितरण किया गया तथा तिल-लड्डू एवं ट्रॉफी भी प्रदान की गईं।
इस अवसर पर अटल बाल पालक श्रीमती अमीना गोलम दास द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र को वॉटर कैन भेंट की गई। प्रभारी परियोजना अधिकारी सुश्री दीप्ति शुक्ला ने बच्चों एवं अभिभावकों को मकर संक्रांति पर्व के महत्व के साथ-साथ स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी समझाइश दी। इसके अतिरिक्त शारीरिक माप दिवस के अंतर्गत बच्चों का वजन, लंबाई एवं ऊंचाई का सत्यापन किया गया। कार्यक्रम में सेक्टर पर्यवेक्षक सुश्री रेखा चौरे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुश्री उर्मिला ठक्कर तथा अभिभावक एवं हितग्राही उपस्थित रहे।
