
नर्मदापुरम 16,जनवरी,2026 ( हिन्द संतरी /नीलेश यादव ) प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 16 जनवरी शुक्रवार को माखननगर में आयोजित कार्यक्रम में कुल 206.356 करोड रूपये की राशि से 93 कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। जिसमें 43.619 करोड रूपये की लागत से निर्मित 35 कार्यो का लोकार्पण तथा 162.737 करोड रूपये की लागत से निर्मित 58 कार्यो का भूमि पूजन किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आयोजित कार्यक्रम में 35 निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया। जिसमें नर्मदापुरम में 3.92 करोड रूपये की लागत से 50 सीटर अनुसूचित जाति जूनियर बालक छात्रावास भवन निर्माण, 7.60 करोड से शासकीय विधि महाविद्यालय नर्मदापुरम का निर्माण, 0.51 करोड से शासकीय माखनलाल चतुर्वेदी महाविद्यालय बाबई में अतिरिक्त कक्षों का निर्माण, 0.75 करोड से ग्राम हथवास शोभापुर रोड से हरियाली कॉलोनी की ओर से टोला जाने वाली सड़क निर्माण हेतु (काबरा एग्रो के बाजू से), ग्राम 0.05 करोड की सौगात दी|
जिले की बनखेडी ब्लाक में गोविंद नगर सरस्वती ग्रामोदय उ.मा.वि. पर खेल ग्राउंड (मिनि स्टेडियम) ग्राम पंचायत तिंदवाड़ा बनखेड़ी, 0.50 करोड से ग्राम सांडिया बाजार घाट के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, 0.40 करोड से ग्राम कजियाखेडी से ग्राम बाचावानी की ओर सी.सी. सड़क निर्माण कार्य, 0.20 करोड से पंचायत भवन निर्माण खैरा, 0.50 करोड से सामुदायिक भवन निर्माण गनेरा, 0.500 करोड से आचलखेड़ा में सामुदायिक भवन एवं 0.130 करोड से पीएम श्री हायरसेकण्डरी अटल ट्रिकलिंक लेब निर्माण, 0.120 पीएम श्री हायरसेकण्डरी कन्या शाला माखननगर मे अति. कक्ष निर्माण, 0.056 करोड से ग्राम पंचायत मछैराकला में सीसी रोड निर्माण देवेद्र बरकुड के घर से बाखार की ओर, 0.066 करोड से ग्राम पंचायत चांदौन में सीसी रोड निर्माण प्रा०शा० भवन सेदुर्गा चौक तक, 0.067 करोड से सीसी रोड निर्माण विनोद कटकवार के खेत से मा०शा० धारपुरा की ओर धारपुरा, 0.050 करोड से ग्राम पंचायत उमरधा में टीन शेड निर्माण गौशाला के पास, 3.170 करोड से एस-22 से बारंगी कटियाखापा, 3.520 करोड से सोहागपुर गुंदरई से चारगाँव, 2.690 करोड से एमआरएल 17 एमडीआर 33 (मोहगांव) से डोलरिया खुर्द वाया महेन्द्रवाडी, 6.420 करोड से संयुक्त तहसील कार्यालय भवन होशंगाबाद नगरीय तहसील नर्मदापुरम जिला नर्मदापुरम, 3.170 करोड से मोकलवाडी-झिरमिटा मार्ग पर जलमग्निय पुल का निर्माण, 1.380 करोड से विश्रामगृह बाबई का निर्माण, 0.196 करोड से ग्राम पंचायत शिवपुर, 0.176 करोड से सिमरोधा, 0.667 करोड से कोहानी, 0.217 करोड से मरकाढाना, 0.291 करोड से उटियाशंकर, 0.437 करोड से निभौरा, 0.332 करोड से हीरापुर, 0.25500 करोड से ओझापुरा, 0.216 करोड से नजरपुर, 0.27200 करोड से कोतमीमाल एवं 0.743 करोड से सांवलखेडा में जल जीवन मिशन अंतर्गत नलजल योजना कार्य, तथा 3.070 करोड से ग्राम लोखरतलाई ब्लाक सिवनी मालवा जिला नर्मदापुरम में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन मय 01 जी एवं 01 एच टाईप आवासगृह इत्यादि का निर्माण कार्य, 0.530 करोड से माखननगर में पं.माखनलाल चतुर्वेदी प्रतिमा स्थल का सौंदर्याकरण एवं ध्वजारोहण कार्य का लोकार्पण किया।
आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 58 कार्यो का भूमिपूजन किया। जिसमें 6.390 करोड की लागत से शासकीय विधि महाविदयालय नर्मदापुरम के प्रथम तल का निर्माण, 3.330 करोड से मालाखेडी नर्मदापुरम एवं 4.070 करोड से साधपुरा ब्लाक केसला में नवीन 33/11 के.व्ही उपकेन्द्र निर्माण, 5.257 करोड से नवीन जनपद पंचायत भवन निर्माण कार्य बनखेड़ी जिला नर्मदापुरम, 5.257 करोड से नवीन जनपद पंचायत भवन निर्माण कार्य माखननगर जिला नर्मदापुरम, 1.393 करोड से नवीन हाई स्कूल भवन निर्माण कार्य ग्राम व ग्राम पंचायत चांदौन, 0.163 करोड से पीएमश्री गवर्नमेंट हा.से. गर्ल्स स्कूल सिवनीमालवा ब्लॉक सिवनीमालवा में विद्युतीकरण सहित पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के लिए अतिरिक्त कक्ष का निर्माण, 0.163 करोड से पीएमश्री गवर्नमेंट हा.से. स्कूल जमानी ब्लॉक केसला में विद्युतीकरण सहित पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के लिए अतिरिक्त कक्ष का निर्माण, 0.163 करोड से पीएमश्री गवर्नमेंट हा. स्कूल पिपरिया ब्लॉक पिपरिया में विद्युतीकरण सहित पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के लिए अतिरिक्त कक्ष का निर्माण, 0.163 करोड से पीएमश्री गवर्नमेंट हा.से गर्ल्स स्कूल बनखेडी ब्लॉक बनखेडी में विद्युतीकरण सहित अटल टिकरिंक लैब के लिए अतिरिक्त कक्ष का निर्माण, 0.163 करोड से पीएमश्री गवर्नमेंट हा.से गर्ल्स स्कूल सिवनीमालवा ब्लॉक सिवनीमालवा में विद्युतीकरण सहित अटल टिकरिंक लैब के लिए अतिरिक्त कक्ष का निर्माण, 0.163 करोड से पीएमश्री गवर्नमेंट हा. स्कूल जुन्हेटा ब्लॉक बनखेडी में विद्युतीकरण सहित कंप्यूटर कक्ष के लिए अतिरिक्त कक्ष का निर्माण, 0.163 करोड से का शिलान्यास किया|
वहीं पीएमश्री नवीन जीएमएस रायखेड़ी ब्लॉक पिपरिया में विद्युतीकरण सहित कंप्यूटर कक्ष के लिए अतिरिक्त कक्ष निर्माण, 0.163 करोड से पीएमश्री गवर्नमेंट जीएमएस बावरी ब्लॉक सिवनीमालवा में कंप्यूटर रूम के लिए अतिरिक्त कक्ष निर्माण, 0.163 करोड से पीएमश्री गवर्नमेंट हा. स्कूल मलहनवाड़ा ब्लॉक बनखेडी में विद्युतीकरण सहित कंप्यूटर कक्ष के लिए अतिरिक्त कक्ष निर्माण, 0.163 करोड से पीएमश्री गवर्नमेंट हा. स्कूल नगर पालिका पिपरिया ब्लॉक पिपरिया में विद्युतीकरण सहित कंप्यूटर कक्ष के लिए अतिरिक्त कक्ष निर्माण, ब्लाक माखननगर की ग्राम पंचायते में 0.150 करोड से आहरखेडा, 0.250 करोड से कांसखेडा, 0.250 करोड से डोलरिया (खारदा), 0.250 करोड से बम्होरीकला (गोल), 0.250 करोड से चौराहेट, 0.250 करोड से मधुर वाटिका आश्रम (तालकेशरी), 0.250 करोड से नगवाडा ठाकुर जी मंदिर के पास (बागलखेडी), 0.250 करोड से नायासाकुठ (नयाचूरना), 0.250 करोड से डोब (नयाधाई), 0.250 करोड से पाटनी, 0.250 करोड से बहारपुर, एवं 0.250 करोड से रेपूरा में सामुदायिक भवन निर्माण, 0.050 करोड से ग्राम पंचायत कामती ब्लाक बनखेडी में सीसी रोड निर्माण अतुल कहार के घर से धर्मदास के मकान की और, 0.062 करोड से ग्राम पंचायत उमरधा ब्लाक बनखेडी में सीसी रोड निर्माण अशोक के घर से हृदय लाल के मकान की और, 0.250 करोड से नवीन सामुदायिक भवन निर्माण नयागांव, 0.066 करोड से बाउडीवाल निर्माण शांतिधाम नयांगाव, 0.250 करोड से तालनगरी ब्लाक नर्मदापुरम एवं 0.250 करोड से अमलाडाडोंगर, 0.150 करोड से आवलीघाट, 0.150 करोड से खारदा, 0.150 करोड से गुराडियाजाट ब्लाक सिवनीमालवा में सामुदायिक भवन, 0.183 खमरिया ब्लॉक बनखेडी में शासकीय प्रा.शा. राजधरी, 15.930 करोड से पोलिटेक्निक महाविद्यालय नर्मदापुरम में मुख्य भवन कर्मशाला भवन केन्टीन ब्लाक एवं उन्नयन कार्य, 1.320 करोड से गुरमखेडी से पामली, 2.420 करोड से नसीराबाद-मारागांव- सांगाखेड़ा मार्ग के कि. मी 7/6 में लोकल नाले पर जलमग्निय सेतु का निर्माण, 6.300 करोड से सिवनी मालवा – शिवपुर मार्ग के कि. मी 8/6 स्थित पुल का पुननिर्माण, 20.980 करोड की स्वीकृति दी गई |
नर्मदापुरम जिले के अंतर्गत राज्य मार्ग क्रमांक 67 में कन्हवार प्नोर मार्ग मैं इटारसी जबलपुर रेलखंड के लेवल क्रासिंग क्रमांक 239 रेलवे कि.मी.823/5-7 पर आर.ओ.बी का निर्माण, 6.060 करोड से बाबई नसीराबाद मार्ग के कि.मी. 13/2 में बाकुढ़ नदी पर जलमग्निय सेतु का निर्माण कार्य, 5.450 करोड से सेमरी सांगाखेड़ा मार्ग के कि. मी 6/2 में नदी पर उच्चस्तरीय पुल का निर्माण कार्य, 33.150 करोड से सोहागपुर से निभौरा, पंचवटी, मंगरिया, घोघरी से कामठी, घोघरी से सारंगापुर मार्ग लम्बाई 24.30 कि.मी., 5.910 करोड से शिवपुर तालकेसरी से बहारपुर मार्ग निर्माण लम्बाई 5.50 कि.मी., 3.030 करोड से चौराहेट से हथनाबड़ मार्ग लम्बाई 1.20 कि.मी., 2.980 करोड से विकासखण्ड माखननगर के मानागांव से सन्नाटोला मार्ग लम्बाई 2.50 कि.मी., 4.910 करोड से आई.ए. इंडस्ट्रियल एरिया से एस.एच. 22 पहुंच मार्ग लम्बाई 1.80 कि.मी., 0.860 करोड से गुरमखेड़ी से पामली से रिटालखापा मार्ग लम्बाई 0.70 कि.मी., 6.910 करोड से सूरजकुण्ड धानसी चीलाचोन कढैया मार्ग लम्बाई 6.50 कि.मी., तथा 6.600 करोड से माखनगर में अमृत 2.0 योजना अंतर्गत वाटर सप्लाई निर्माण कार्य एवं 4.960 करोड से स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत उपयोगिता जल प्रबंधन कार्य, 0.530 करोड से नसीराबाद रोड तालाब के पास वृद्धजन पार्क एवं शेड निर्माण कार्य, 1.130 करोड से माखननगर में सभा भवन का सौंदरीकरण कार्य, 1.050 करोड से माखननगर में बस स्टेण्ड डोम शेड निर्माण तथा 0.470 करोड से माखननगर में रामलीला मंच निर्माण के कार्यो का भूमिपूजन किया।
