
नर्मदापुरम 17 जनवरी 2026 (हिन्द संतरी) भा.म.सं. से संबद्ध न.पा. कर्म. मजदूर संघ के जिला कार्यकारी अध्यक्ष महेश वर्मा ने बताया है कि जगन्नाथपुरी, कन्याकुमारी, तिरूपति बालाजी, पुष्कर अजमेर, बागेश्वरधाम, हरिद्वार, अयोध्या धाम, इन सभी स्थानों पर गतंव्य जाने के लिए ट्रेने नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन से होकर जाती हैं इन स्थानों कि यात्रा करने के लिए शहर कि जनता को इटारसी या भोपाल रेलवे स्टेशनों पर जाना पड़ता है गंतव्य जाने के लिए इन ट्रेनों के ठहराव नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन में किये जावे, शहर की ही नहीं प्रदेश से लेकर पूरे देश में आवारा पशु एक जटिल समस्या बन गई है दिन प्रतिदिन गधे, सुअर, कुत्ते, बढ़ते जा रहे हैं आये दिन सुनने में आता है कि आवारा कुत्तों के झुंड ने नौनिहालों, बुजुर्गों को हमला करके उन्हें घायल कर दिया है या इनके हमलों से उनकी जीवन लीला समाप्त हो गई है इनकी नसबंदी कि व्यवस्था शासन या प्रशासन को करना चाहिए
देश में व प्रदेश में सभी विभागों में पदस्थ कर्मचारियों को पुनः पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) का लाभ मिल सके को लेकर सकारात्मक कार्यवाही की जावे, कर्मचारियों के हित संरक्षण में काम करने वाले कर्मचारी संगठन को प्रथम स्थान पर पर लाने वाले मजदूर नेता श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी जी को कर्मचारी संगठन के क्षेत्र में, खेल जगत हाकी में विश्व स्तर पर भारत कि पहचान बनाने वाले दद्दा ध्यानचंद जी जो कि हांकी के जादूगर के नाम से प्रसिद्ध है, हिंदी सिने जगत में पार्शव गायक मरहूम मौहम्मद रफि साहब ने देश का नाम संगीत जगत में गौरवान्वित किया है यह सभी महान विभूतियां देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न प्राप्त करने का अध्ययन रखती है इन सभी महान विभूतियों को भारत रत्न देश का सर्वोच्च सम्मान दिया जावे जैसे जनहित व कर्मचारी हित से जुड़े हुए विषयों को लेकर उनके निवास स्थान पर मजदूर संघ के द्वारा मांग पत्र दिया गया है
श्रीमती नारोलिया हमेशा ही जनहित से जुड़े हुए विषयों पर काम करते हुए अपना योगदान दे रही है यह बात आये दिन देखने में आ रही है कि केन्द्र सरकार के मंत्रियों से किसी न किसी विषय पर उनकी चर्चा हमेशा होती रहती है गंतव्य स्थानों पर शहर के निवासी नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन से अपने परिवार के साथ यात्रा कर सकें पूर्व में भी मजदूर संघ मांगपत्र दे चुका है जिस पर रेल मंत्री जी से वार्ता हुई है ऐसा बताया गया है कि आने वाले दिनों में सभी गंतव्य स्थानों पर जाने के लिए ट्रेनों के ठहराव को लेकर कार्यवाही जारी है
श्रीमती माया नारोलिया जी को मांगपत्र देते समय कार्यालय मंत्री सुखदेव भार्गव भी उपस्थित थे मजदूर संघ अपेक्षा करता है कि गंतव्य स्थानों तक जाने लिए के ट्रेनों के ठहराव, पुरानी पेंशन योजना बहाली, आवारा पशुओं कि जनसंख्या वृद्धि, भारत रत्न जैसा सम्मान महान विभूतियों को मिल सके को लेकर राज्यसभा सांसद महोदया श्रीमती माया नारोलिया जी अपने स्तर पर सार्थक प्रयास जनहित व कर्मचारियों के हित में यथा शीघ्र करेगी
