नई दिल्ली । हिंदी सिनेमा के एनर्जी से भरपूर स्टार अनिल कपूर एक बार फिर इतिहास रचने जा रहे हैं। मिस्टर इंडिया के नाम से मशहूर अनिल कपूर 46 साल बाद तेलुगु सिनेमा में वापसी कर रहे हैं। खास बात यह है कि उनकी इस वापसी की फिल्म है बहुचर्चित ड्रैगन जिसमें वह आरआरआर फेम जूनियर एनटीआर के साथ अहम किरदार में नजर आएंगे। यह खबर सामने आते ही हिंदी और साउथ दोनों इंडस्ट्री के फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
बहुत कम लोग जानते हैं कि अनिल कपूर ने बतौर लीड एक्टर अपने करियर की शुरुआत हिंदी नहीं बल्कि तेलुगु फिल्म वामसा वृक्षम से की थी जो साल 1980 में रिलीज हुई थी। इसके बाद अनिल कपूर ने बॉलीवुड का रुख किया और मिस्टर इंडिया तेजाब राम लखन नायक जैसी सुपरहिट फिल्मों के जरिए खुद को इंडस्ट्री का मजबूत स्तंभ बना लिया। अब लगभग पांच दशकों के लंबे अंतराल के बाद उनका तेलुगु सिनेमा में लौटना उनके करियर का एक बड़ा और भावनात्मक पड़ाव माना जा रहा है।
ड्रैगन में दिखेगा अनिल कपूर का दमदार अंदाज
आईएमडीबी द्वारा जारी की गई 2026 की मोस्ट एंटिसिपेटेड फिल्मों की लिस्ट में ड्रैगन 14वें स्थान पर शामिल है। इस लिस्ट में जैसे ही फिल्म की स्टारकास्ट के तौर पर एनटी रामा राव जूनियर और अनिल कपूर का नाम सामने आया सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। खुद अनिल कपूर ने यह लिस्ट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर अपने तेलुगु कमबैक की पुष्टि की।
साउथ में सिर्फ एक नहीं तीन प्रोजेक्ट्स
अनिल कपूर ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा एक लैंड कर चुकी है बाकी दो लाइन में हैं। इस बयान से साफ संकेत मिलता है कि ड्रैगन के बाद भी वह दो और साउथ फिल्मों में नजर आने वाले हैं। यानी आने वाले वर्षों में अनिल कपूर का साउथ सिनेमा में मजबूत प्रभाव देखने को मिलेगा।
प्रशांत नील के निर्देशन में बनेगी फिल्म
फिल्म ड्रैगन का निर्देशन केजीएफ फेम प्रशांत नील कर रहे हैं जो अपनी दमदार कहानी और भव्य एक्शन के लिए जाने जाते हैं। केजीएफ चैप्टर 1 और 2 के अलावा उन्होंने सालार पार्ट 1 और 2 जैसी बड़ी फिल्मों का निर्देशन किया है। ऐसे में ड्रैगन से भी दर्शकों को हाईऑक्टेन एक्शन और मजबूत कहानी की उम्मीद है।
तेलुगु सिनेमा से पुराना रिश्ता
तेलुगु सिनेमा में अपने शुरुआती अनुभव को याद करते हुए अनिल कपूर ने बताया था कि वामसा वृक्षम के दौरान वह सुबह 4 बजे उठकर तैयारी किया करते थे। उन्होंने कहा था कि उस अनुभव ने उन्हें अनुशासन और कड़ी मेहनत का महत्व सिखाया। इस फिल्म में उनके साथ जे. वी. सोमयाजुलु कांता राव और मुक्कमाला जैसे दिग्गज कलाकार नजर आए थे। फिल्म को आईएमडीबी पर 6.6 की रेटिंग मिली थी।कुल मिलाकर अनिल कपूर की यह वापसी सिर्फ एक कमबैक नहीं बल्कि हिंदी और तेलुगु सिनेमा के बीच एक नए अध्याय की शुरुआत है।
