होल्कर स्टेडियम में विराट का साधारण रिकॉर्ड
हालांकि इंदौर का यह मैदान विराट कोहली के लिए अब तक ज्यादा अनुकूल नहीं रहा है। कोहली ने होल्कर स्टेडियम में अब तक चार वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने महज 99 रन बनाए हैं। उनका औसत 33 का रहा है और इस मैदान पर उनका सर्वाधिक स्कोर सिर्फ 36 रन है। ऐसे में रविवार को विराट के पास इस रिकॉर्ड को बेहतर करने और आलोचकों को जवाब देने का सुनहरा मौका होगा। इंदौर के दर्शक भी चाहते हैं कि विराट इस मैदान पर एक ऐसी पारी खेलें, जिसे वे लंबे समय तक याद रख सकें, क्योंकि यह तय नहीं है कि भविष्य में वे यहां बतौर खिलाड़ी कब दोबारा खेलते नजर आएंगे।
शानदार फॉर्म में हैं कोहली
रिकॉर्ड भले ही इंदौर में विराट के पक्ष में न हों, लेकिन मौजूदा फॉर्म भारतीय टीम के लिए राहत की खबर है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में खेली गई वनडे सीरीज में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे विराट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में भी 93 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि दूसरे वनडे में वे सिर्फ 23 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन उनकी लय और आत्मविश्वास बरकरार है।
सहवाग-पोंटिंग को पीछे छोड़ने का मौका
तीसरे वनडे में विराट कोहली के पास एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का अवसर होगा। विराट, वीरेंद्र सहवाग और रिकी पोंटिंग—तीनों ने ही न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 6-6 शतक लगाए हैं। अगर विराट रविवार को शतक लगाने में सफल रहते हैं, तो वे कीवी टीम के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। पहले वनडे में यह मौका उनसे चूक गया था, लेकिन निर्णायक मुकाबले में वे इसे भुनाना चाहेंगे।
रोहित शर्मा से भी बड़ी पारी की उम्मीद
विराट के साथ-साथ रोहित शर्मा पर भी सबकी नजरें होंगी। रोहित ने पिछले दोनों मैचों में अच्छी शुरुआत की, लेकिन उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। निर्णायक मुकाबले में कप्तान से एक विस्फोटक और मैच जिताऊ पारी की उम्मीद की जा रही है, जिससे भारत सीरीज अपने नाम कर सके।
