
नर्मदापुरम 17 जनवरी 2026 (हिन्दसंतरी) फरियादी रामदास पिता मूरत सिंह बारवे उम्र 37 साल निवासी बाबड़िया भाऊ की 15/01/2026 को रिपोर्ट में उसकी मोटर साइकल हीरो स्प्लेंडर काले रंग की क्र MP05 ZA 9014 चोरी हो जाने पर थाना शिवपुर में अपराध क्र. 12/2026 धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। रिपर्ट में फरियादी ने बताया था की 8 जनवरी 26 को दोपहर करीब तीन बजे के लगभग वह अपने साले राजेंद्र पवार की मोटर साइकल हीरो स्प्लेंडर काले रंग की क्र MP05 ZA 9014 लेकर राजेंद्र प्रसाद तवर के खेत मे पानी देने गया था। मैंने मोटर साइकल राजेंद्र प्रसाद के खेत के पास फरीदपुर रोड बाबड़िया भाऊ पर खड़ी कर पानी देने खेत मे चला गया था जब दोपहर करीब चार बजे वापस आकर देखा तो मेरी मोटर सायकल वहा से कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया।
फरियादी का कहना था की उसने राजेंद्र ने मोटर साइकल की तलाश आस पास के गाँव में ई तो मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक लड़का जिसका नाम प्रदीप उर्फ अजय ग्राम चापड़ाग्रहण के पास मोटर सायकल बेचने के लिए घूम रहा हैं जिसे मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी करके अभिरक्षा में लिया गया जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम अजय केवट पिता नंदकिशोर माणिक उम्र 25 साल निवासी ग्राम बासनिया कला हाल स्टेट बैंक कालोनी सिवनी मालवा का रहना बताया दौराने पूछताछ के आरोपी प्रदीप ने बताया कि मैंने और मेरे दोस्त अमन बाडीवा पिता अमरलाल बाडीबा उम्र 19 साल निवासी ग्राम जाट गुराडिया ने मिलकर ग्राम बाबडिया भाऊ से एक काले रंग की स्पलेन्डर मोटर सायकल क्र MPOS ZA 9014 चोरी करने पश्चात नंबर प्लेट निकालकर फेंक दी थी। जिसे आरोपी के बताये स्थान से मोटर सायकल व नंबर प्लेट जप्त कर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी द्वारा मुखबिर की सुचना पर मोटर सायकल चोरी करने वाले चोर का पता मिलने के बाद चोर को पकड़ने में मुख्य भूमिका थाना प्रभारी शिवपुर उनि विवेक यादव, हेडकांस्टेबल 118 विशाल भदौरिया, प्रआर 502 रविन्द्र यादव, आर 457 पवन तिवारी, आर 557 विवेक तिवारी, आर 15 ओमप्रकाश जाट, आर 892 राहुल लखोरे, आर 840 दीपक प्रजापति, चालक आर विष्णु सनकत एवं महिला आर 924 प्रीति चौहान की विशेष रूप से रही हैं।
