नई दिल्ली । भारतीय सेना (Indian Army) ने अपने सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मियों के बच्चों को उच्च शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत अब सेना कर्मियों के बच्चे नीट (NEET) और जेईई (JEE) जैसी प्रमुख परीक्षाओं की कोचिंग 20 प्रतिशत छूट पर प्राप्त कर सकेंगे।
वहीं, वीरता पुरस्कार विजेताओं, 20 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांगता वाले सैनिकों, और शहीदों के बच्चों को यह कोचिंग पूरी तरह नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।
इसके लिए भारतीय सेना ने आकाश इंस्टीट्यूट (Aakash Institute) के साथ एक औपचारिक समझौता किया है। इस समझौते के तहत आकाश अपने देशभर के केंद्रों पर नामांकन के समय विशेष शुल्क छूट और छात्रवृत्ति प्रदान करेगा।
आकाश एजुकेशनल सर्विसेज न केवल कोचिंग बल्कि शैक्षणिक मार्गदर्शन (academic guidance) और करियर परामर्श (career counseling) भी उपलब्ध कराएगा। यह सुविधा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से दी जाएगी, ताकि देश के किसी भी हिस्से में रहने वाले सैनिक परिवारों के बच्चे इसका लाभ उठा सकें।
आकाश इंस्टीट्यूट देहरादून केंद्र के प्रमुख जावेद अहमद जैदी, क्षेत्रीय निदेशक डी.के. मिश्रा और उप आरएसजीएच राहुल मिश्रा ने बताया कि यह पहल सैनिक परिवारों के बच्चों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में नई दिशा स्थापित करेगी और उन्हें प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगी।
