नई दिल्ली । जहां क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव साफ नजर आया, वहीं हॉकी के मैदान से एक सकारात्मक तस्वीर सामने आई है। एशिया कप 2025 के मुकाबलों में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से दूरी बनाए रखी, लेकिन सुल्तान जोहोर कप 2025 में भारतीय और पाकिस्तानी हॉकी खिलाड़ियों ने खेल भावना की मिसाल कायम की।
एशिया कप में सूर्या का स्टैंड
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मुकाबले हुए, जिनमें फाइनल भी शामिल था। इन सभी मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और टीम ने स्पष्ट फैसला किया कि वे टॉस के वक्त या मैच खत्म होने के बाद भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाएंगे।
इतना ही नहीं, भारत की जीत के बाद सूर्यकुमार यादव ने ट्रॉफी भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चेयरमैन मोहसिन नकवी के हाथों लेने से इनकार कर दिया। इस फैसले को लेकर क्रिकेट जगत में चर्चा गर्म रही।
हॉकी में उलटा नजारा, हाई-फाइव से जीता दिल
वहीं दूसरी ओर, मलेशिया में चल रहे अंडर-21 सुल्तान जोहोर कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए हॉकी मुकाबले ने दोनों देशों के बीच खेल की सुंदर तस्वीर पेश की।
मैच से पहले और राष्ट्रगान के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को हाई फाइव किया, जिससे स्टेडियम में मौजूद दर्शकों और सोशल मीडिया पर इसे खूब सराहा गया। यह नजारा दिखाता है कि खेल के जरिए रिश्तों में गर्मजोशी और सम्मान कायम रह सकता है।
पाकिस्तान को था क्रिकेट जैसा बर्ताव होने का डर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान हॉकी टीम को पहले से ही अंदेशा था कि कहीं क्रिकेट की तरह भारत के खिलाड़ी हाथ न मिलाएं। एक पाकिस्तानी अधिकारी ने बताया,
“खिलाड़ियों को पहले ही कहा गया था कि अगर भारतीय टीम हाथ न बढ़ाए तो इसे नजरअंदाज करें और भावनात्मक प्रतिक्रिया से बचें।”
क्या रहा मैच का नतीजा?
मैदान पर भिड़ंत भी कम दिलचस्प नहीं रही। मुकाबला 3-3 के स्कोर के साथ ड्रॉ पर समाप्त हुआ। पाकिस्तान ने 5वें मिनट में पहला गोल दागकर बढ़त बनाई और 39वें मिनट में दूसरा गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया।
लेकिन भारत ने जोरदार वापसी की। 53वें मिनट में तीसरा गोल कर भारत ने 3-2 से बढ़त हासिल कर ली थी, पर 55वें मिनट में पाकिस्तान ने भी तीसरा गोल कर स्कोर बराबर कर दिया। इस तरह मुकाबला रोमांचक अंदाज में ड्रॉ पर खत्म हुआ।
