नई दिल्ली। इस दिवाली बॉक्स ऑफिस पर धमाका तय है! आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘थामा’ रिलीज से पहले ही सुर्खियों में आ गई है। कारण भी बड़ा है — यह फिल्म मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की अब तक की सबसे महंगी फिल्म बन चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘थामा’ ने ‘स्त्री 2’ को बजट के मामले में पीछे छोड़ दिया है।
145 करोड़ का मेगा बजट
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, ‘थामा’ को बड़े पैमाने पर तैयार किया गया है।
फिल्म में VFX और ग्राफिक्स पर भारी खर्च किया गया है।
फिल्म का प्रोडक्शन बजट 125 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है।
वहीं प्रिंट और प्रमोशन पर करीब 20 करोड़ रुपए और खर्च किए गए हैं।
यानी कुल मिलाकर ‘थामा’ का बजट लगभग 145 करोड़ रुपए का बताया जा रहा है, जो इसे मैडॉक यूनिवर्स की सबसे बड़ी और महंगी फिल्म बना देता है।
‘स्त्री 2’ को पीछे छोड़ा
सूत्रों के मुताबिक, ‘स्त्री 2’ को लगभग 125 करोड़ रुपए के बजट में तैयार किया गया था।
अब ‘थामा’ उससे करीब 20 करोड़ ज्यादा महंगी साबित हुई है।
निर्माता दिनेश विजान को भरोसा है कि आयुष्मान और रश्मिका की जोड़ी, साथ ही फिल्म का यूनिक कंटेंट, दर्शकों को बड़े पैमाने पर थिएटर तक खींच लाएगा।
जबरदस्त स्टारकास्ट और डायरेक्शन
‘थामा’ का निर्देशन आदित्य सरपोटदार ने किया है।
फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना के साथ
नवाजुद्दीन सिद्दीकी,
परेश रावल,
और नोरा फतेही, मलाइका अरोड़ा (स्पेशल सॉन्ग्स में)
भी नजर आएंगे।
दोनों आइटम सॉन्ग पहले ही रिलीज हो चुके हैं और सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहे हैं।
कब रिलीज होगी ‘थामा’?
फिल्म 21 अक्टूबर 2025 को दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह फिल्म उसी दिन रिलीज होने वाली हर्षवर्धन राणे की ‘एक दीवाने की दीवानियत’ से बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी।
दर्शकों की बढ़ी एक्साइटमेंट
‘थामा’ मैडॉक यूनिवर्स की अगली बड़ी हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें डर और हंसी दोनों का जबरदस्त तड़का मिलेगा।
फिल्म के टीजर और गानों को अब तक लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं, जिससे साफ है कि दर्शकों में फिल्म को लेकर गजब की उत्सुकता है।
‘थामा’ बनी मैडॉक यूनिवर्स की सबसे महंगी फिल्म (₹145 करोड़)
‘स्त्री 2’ के बजट से 20 करोड़ ज्यादा खर्च
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की जोड़ी पहली बार साथ
21 अक्टूबर को दिवाली रिलीज, दर्शकों को मिलेगा डर और मस्ती का डबल डोज
