नई दिल्ली। देश की शान कही जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस इस बार अपनी स्पीड या सर्विस की वजह से नहीं, बल्कि प्लेटफॉर्म पर हुई मारपीट को लेकर सुर्खियों में है।दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस के कैटरिंग स्टाफ के बीच जबरदस्त झगड़ा हो गया। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि प्लेटफॉर्म पर बेल्ट, कूड़ेदान और लात-घूंसे चलने लगे।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ‘बेल्ट संग्राम’, लोग बोले—बागपत की याद आ गई
करीब 30 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इसमें आधा दर्जन से ज्यादा कर्मचारी एक-दूसरे पर बेल्ट और कूड़ेदान से हमला करते दिख रहे हैं।
कुछ लोग बीच-बचाव की कोशिश करते भी नजर आए, लेकिन झगड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा था।
यूजर्स ने इसे देखकर 2021 की मशहूर ‘बैटल ऑफ बागपत’ की याद ताजा कर दी, जब चाट ठेले पर लड़ाई का वीडियो पूरे देश में वायरल हुआ था।कई यूजर्स ने मजाक में लिखा,वंदे भारत की रफ्तार अब पेंट्री तक पहुंच गई है।IRCTC का नया ऑफरफूड फाइट स्पेशल सर्विस!
कैसे शुरू हुआ विवाद?
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, झगड़े की शुरुआत ट्रेन के अंदर पानी का बॉक्स रखने को लेकर हुई थी।पुलिस ने बताया, खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस में पेंट्री असिस्टेंट्स के बीच मामूली बहस हाथापाई में बदल गई। हालांकि, दोनों पक्षों ने बाद में आपसी सहमति से मामला सुलझा लिया और किसी ने औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई।
पुलिस ने दर्ज की FIR, जांच में जुटी RPF
सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की। मामला रेलवे अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है। हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन थाने में FIR नंबर 74/25, धारा 194(2) बीएनएस, दिनांक 17 अक्टूबर 2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
IRCTC staffers serving onboard Vande Bharat settle an altercation with dustbin, belt and punches at Nizamuddin station in Delhi. pic.twitter.com/tldenRsRMz
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) October 17, 2025
IRCTC ने दिखाई सख्ती, चार कर्मचारी सस्पेंड
घटना के बाद IRCTC ने इस मामले को गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए सख्त एक्शन लिया। IRCTC की ओर से जारी बयान में कहा गया, सेवा प्रदाता के चार कर्मचारियों को ड्यूटी से हटा दिया गया है। उनके आईडी कार्ड निलंबित कर दिए गए हैं और उन्हें आगे की जांच के लिए RPF को सौंपा गया है। इसके अलावा, सेवा प्रदाता कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
IRCTC staffers serving onboard Vande Bharat settle an altercation with dustbin, belt and punches at Nizamuddin station in Delhi. pic.twitter.com/tldenRsRMz
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) October 17, 2025
लोगों ने बनाए मीम्स, जमकर उड़ाया मजाक
वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई।
किसी ने लिखा, वंदे भारत में अब फाइट सर्विस भी ऑन-टाइम मिल रही है।
तो किसी ने कमेंट किया, बागपत के बाद अब निजामुद्दीन बना नया अखाड़ा।वंदे भारत एक्सप्रेस के कैटरिंग स्टाफ के बीच हुआ यह झगड़ा सोशल मीडिया पर चर्चा का बड़ा मुद्दा बन गया है। IRCTC ने जहां दोषियों पर त्वरित कार्रवाई की है, वहीं लोगों ने इस घटना को मजेदार अंदाज में ‘बैटल ऑफ बागपत 2.0’ का नाम दे दिया है।
Vande Bharat catering staff going full "Battle of Baghpat" mode on each other.
Seems like the new service-improvement model, to belt and punch one another before departure, so they cool off and don’t smack any passenger who dares to question the overcharging.
Welcome move. pic.twitter.com/d3rOReeOJh
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) October 17, 2025
