नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्म ‘दंगल’ से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस जायरा वसीम अब शादी के बंधन में बंध गई हैं। 24 साल की उम्र में जायरा ने निकाह कर लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें साझा कीं, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं।
हालांकि, जायरा ने अपने पति का चेहरा सार्वजनिक नहीं किया है, लेकिन तस्वीरों में उनके निकाह की रौनक और सुकून साफ झलक रहा है।
निकाह की तस्वीरों में नहीं दिखा चेहरा, फिर भी छा गई जायरा की सादगी
जायरा ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं।पहली तस्वीर में वह निकाहनामे पर साइन करती नजर आ रही हैं, जबकि दूसरी में पति संग चांद को निहारती हुईं दिखाई दे रही हैं।दोनों ने ही कैमरे की ओर चेहरा नहीं किया है, लेकिन फोटो में सादगी और प्यार का खूबसूरत एहसास साफ झलक रहा है।जायरा ने तस्वीरों के साथ सिर्फ दो शब्द लिखे,कबूल है।उनका यह छोटा सा कैप्शन सोशल मीडिया पर फैंस के दिल जीत रहा है।
लाल जोड़े में नजर आईं जायरा, पति ने पहना ऑफ-व्हाइट आउटफिट
शादी की तस्वीरों में जायरा पारंपरिक लाल रंग के जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, जबकि उनके पति ने ऑफ-व्हाइट कलर का आउटफिट पहना है।फैंस उनके इस नए सफर पर जमकर बधाइयां दे रहे हैं।
लंबे समय बाद सोशल मीडिया पर हुईं एक्टिव
गौरतलब है कि जायरा वसीम काफी समय से सोशल मीडिया से दूर थीं।
अगस्त के बाद यह पहली बार है जब उन्होंने कोई पोस्ट शेयर की है।
जैसे ही उन्होंने शादी की तस्वीरें डालीं, इंस्टाग्राम और एक्स (Twitter) पर उनके नाम का ट्रेंड शुरू हो गया।
करियर के पीक पर छोड़ी थी फिल्म इंडस्ट्री
‘दंगल’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ जैसी सुपरहिट फिल्मों से पहचान पाने वाली जायरा ने बहुत कम उम्र में बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था।
उन्होंने 2019 में घोषणा की थी कि वह धार्मिक कारणों से अभिनय छोड़ रही हैं, क्योंकि यह उनके सिद्धांतों से मेल नहीं खाता।
इसके बाद से वह फिल्मों से दूर और सोशल मीडिया पर भी बेहद सीमित रूप से सक्रिय हैं।
फैंस बोले तुम्हारी सादगी ही तुम्हारी पहचान हैजायरा की शादी की फोटोज पर फैंस ने प्यार भरी प्रतिक्रियाएं दीं।किसी ने लिखा, तुम्हारी सादगी ही तुम्हारी खूबसूरती है। तो किसी ने कमेंट किया,कबूल है जायरा, तुम्हारे नए जीवन के लिए ढेरों शुभकामनाएं।
‘दंगल’ फेम जायरा वसीम ने 24 साल की उम्र में चुपचाप निकाह कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया। बिना चेहरे दिखाए शेयर की गई उनकी तस्वीरों में प्यार और सादगी का खूबसूरत संगम नजर आया।
