नई दिल्ली। साउथ फिल्म इंडस्ट्री की लोकप्रिय अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपने निजी जीवन को लेकर सुर्खियों में हैं। दिवाली के पावन अवसर पर उन्होंने फिल्म निर्माता रज निडिमोरू के साथ मिलकर त्योहार का उत्सव मनाया, जिसकी तस्वीरें और झलकियां सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
सामंथा ने हाल ही में अपने नए घर की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की थीं और उसे “नई शुरुआत” का नाम दिया था। इन तस्वीरों में दिवाली की सजावट, पारिवारिक खुशी और निजी पलों की झलक साफ देखने को मिल रही है। सामंथा हरे रंग के पारंपरिक परिधान में नजर आईं, जबकि रज नीले रंग के कुर्ते में दिखाई दिए। दोनों की केमिस्ट्री ने फैंस का ध्यान खींचा और इनके रिश्ते को लेकर चल रही अटकलों को एक बार फिर हवा दे दी।
परिवार संग दिवाली, कुत्तों के साथ भी दिखा अपनापन
दिवाली के इस जश्न में सामंथा और रज के साथ उनके पारिवारिक सदस्य भी नजर आए। तस्वीरों में सामंथा और रज बच्चों की तरह पटाखे चलाते और अपने दो पालतू कुत्तों के साथ खेलते दिखाई दिए। सामंथा की सोलो तस्वीरों में उनका आत्मविश्वास और प्रसन्नता साफ झलक रही थी।
https://www.instagram.com/p/DQCaqb-Ekk_/?utm_source=ig_embed&ig_rid=73bcacb7-8348-44f9-b1d5-bf77774b5b6f&img_index=12https://www.instagram.com/p/DQCaqb-Ekk_/?utm_source=ig_embed&ig_rid=73bcacb7-8348-44f9-b1d5-bf77774b5b6f&img_index=12
रिश्ते की चर्चाएं तेज
गौरतलब है कि सामंथा और रज निडिमोरू को पहले भी कई बार साथ देखा जा चुका है। दोनों की ग्लोबल ट्रैवल फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं, जिससे उनके बीच नजदीकियों की चर्चा लगातार हो रही है। हालांकि दोनों ने अब तक अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
वर्क फ्रंट पर व्यस्त हैं सामंथा
फिल्मों की बात करें तो सामंथा इन दिनों ‘माँ इंटी बंगाराम’ और ‘रक्त ब्रह्मांड: द ब्लडी किंगडम’ जैसी दो बड़ी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। इन दोनों प्रोजेक्ट्स को लेकर दर्शकों में उत्सुकता बनी हुई है।
नई शुरुआत की ओर इशारा
सामंथा की यह दिवाली ना सिर्फ उनके नए घर में खुशी और उत्सव लेकर आई, बल्कि उनके जीवन में किसी खास बदलाव या नई शुरुआत की ओर भी इशारा करती दिख रही है। अब देखना यह है कि क्या आने वाले समय में यह जोड़ी अपने रिश्ते को लेकर कोई स्पष्ट बयान देती है या नहीं।
