जबलपुर । जब अवैध शराब माफिया पर पुलिस लगाम लगाने में विफल रही, तो जबलपुर के सिहोरा थाना क्षेत्र के ग्राम बरगी की महिलाओं ने अपने परिवार और गांव के माहौल को बचाने के लिए खुद ही मोर्चा संभाल लिया। महिलाओं ने संगठित होकर शराब माफिया के ठिकानों पर धावा बोल दिया और महुआ से चोरी-छिपे बन रही अवैध शराब को जब्त कर नष्ट कर दिया। महिलाओं के इस साहसी कदम ने गांव में हड़कंप मचा दिया है।
शराब से टूट रहे थे परिवार, पुलिस ने नहीं सुनी बात
ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि गांव में अवैध शराब का कारोबार इस कदर फैल चुका था कि गांव के अधिकांश पुरुष शराब पीने लगे थे। इसके चलते गांव का माहौल खराब हो रहा था और कई परिवार टूटने की कगार पर पहुँच गए थे।
शराब माफिया से परेशान महिलाओं ने कई बार सिहोरा थाने में शिकायत दर्ज कराई और सख्त कार्रवाई की मांग की, लेकिन पुलिस ने ध्यान नहीं दिया। इसके बाद महिलाओं ने पुलिस को खुली चेतावनी दे दी थी कि अगर गांव से शराब का अवैध कारोबार नहीं हटा, तो यह काम वे खुद करेंगी।
माफिया से सीधी भिड़ंत, महिलाएं टस से मस नहीं हुईं
अपनी चेतावनी पर अमल करते हुए, गांव की महिलाएं शनिवार सुबह अवैध शराब बनाने वाले मुख्य ठिकाने पर पहुँच गईं और शराब माफिया से सीधे भिड़ गईं।
महिलाओं ने वहां बड़ी मात्रा में रखी अवैध शराब पर कब्जा कर लिया और उसे नष्ट कर दिया।
इस दौरान शराब माफिया के लोगों ने महिलाओं के साथ अभद्रता करने का प्रयास किया, लेकिन महिलाएं टस से मस नहीं हुईं और डटकर माफिया का सामना करती रहीं।महिलाओं ने माफिया और गांव वालों को साफ कर दिया कि अब किसी भी कीमत पर गांव में शराब न बनेगी और न ही बिकेगी।
पुलिस ने सराहा, कार्रवाई के दिए निर्देश
महिलाओं के इस सराहनीय कार्य के बाद प्रशासन हरकत में आया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बरगी की महिलाओं ने सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने सिहोरा पुलिस को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। एएसपी ने आश्वासन दिया कि पुलिस शराब के खिलाफ अभियान में महिलाओं की पूरी मदद करेगी।
