भोपाल । मध्य प्रदेश में मानसून की विदाई के बावजूद बारिश का सिलसिला थम नहीं रहा है। बीते 24 घंटों में प्रदेश के 20 से अधिक जिलों में झमाझम वर्षा दर्ज की गई, जबकि राजधानी भोपाल और इंदौर सहित कई हिस्सों में रविवार भर रिमझिम फुहारें पड़ती रहीं। मौसम विभाग ने सोमवार को भी कई जिलों में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारों की संभावना जताई है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अरब सागर में सक्रिय डिप्रेशन से जुड़ा ट्रफ सिस्टम मध्य प्रदेश के मध्य भागों तक सक्रिय है। इसके चलते अगले तीन दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। विभाग ने ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभाग के लगभग आठ जिलों के लिए तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
विभाग के मुताबिक, सोमवार को भोपाल, इंदौर, अशोकनगर, गुना, रायसेन, विदिशा, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, बैतूल, राजगढ़, हरदा, सीहोर, शाजापुर, खंडवा, खरगोन, देवास, बड़वानी, धार, आलीराजपुर, आगर-मालवा, झाबुआ और रतलाम सहित कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है।
इसके अलावा, बंगाल की खाड़ी में बना एक डीप डिप्रेशन भी अगले 48 घंटों में मध्य प्रदेश के मौसम को प्रभावित कर सकता है। विभाग ने 27 से 30 अक्टूबर के बीच बारिश, गरज-चमक और कहीं-कहीं आंधी की चेतावनी दी है।
तापमान में गिरावट
लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। रविवार को भोपाल में अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री, इंदौर में 23.5 डिग्री और धार में 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं बैतूल, नर्मदापुरम, पचमढ़ी और रतलाम जैसे शहरों में भी तापमान 25 डिग्री के आसपास रहा। मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल रात के तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं आया है, लेकिन बारिश थमने के बाद रातें ठंडी होने लगेंगी और न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी जाएगी।
29 अक्टूबर तक बरसात का सिलसिला जारी रहने का अनुमान
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, वर्तमान सिस्टम के प्रभाव से 29 अक्टूबर तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की से तेज वर्षा होती रहेगी। इसके बाद मौसम शुष्क होने और ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ने की संभावना है।
