ग्वालियर (मध्य प्रदेश)।ग्वालियर के माधौगंज गुढ़ा स्थित पीतम कॉलोनी में एक 20 वर्षीय छात्रा से उसके पड़ोसी द्वारा छेड़छाड़ और गंभीर धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता इंदौर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी, लेकिन दीपावली के अवसर पर घर लौटने के बाद भी आरोपी ने उसका पीछा नहीं छोड़ा।
छात्रा और उसके परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मदीना मस्जिद के पास हुई घटना
घटना रविवार शाम की है, जब छात्रा मदीना मस्जिद के पास थी। पीड़िता के अनुसार, आरोपी हारून खान ने उसका हाथ पकड़ा और धमकी देते हुए कहा, “मैं कट्टर मुस्लिम हूं, मुझसे शादी नहीं करोगी तो मैं तेरी कहीं शादी नहीं होने दूंगा।”
विरोध करने पर आरोपी ने और भी घिनौनी धमकी दी। उसने छात्रा की छोटी बहनों को ट्यूशन से उठाकर ले जाने की बात कहकर उसे डराया।
स्कूल के समय से कर रहा था परेशान
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी हारून खान उसे स्कूल के समय से ही लगातार परेशान कर रहा था। इंदौर जाने के बाद छात्रा को लगा था कि अब पीछा छूटेगा, लेकिन धनतेरस पर घर लौटने के बाद आरोपी ने उसका पर्सनल नंबर पता कर लिया और कॉल तथा मैसेज करना शुरू कर दिया। जब छात्रा ने उसे अनसुना किया, तो आरोपी ने उसका लगातार पीछा करना शुरू कर दिया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
छात्रा ने तत्काल परिजनों के साथ माधौगंज थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई। थाना प्रभारी सीएसपी रोबिन जैन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
सीएसपी रोबिन जैन ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी हारून खान के खिलाफ छेड़छाड़ और धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई करेगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे बिना देर किए छेड़छाड़ या धमकी की शिकायत नजदीकी थाने में दर्ज कराएं।
