नई दिल्ली। नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर एक बार फिर तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। 26 और 27 अक्टूबर की दरमियानी रात पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के लीपा घाटी क्षेत्र में भारतीय चौकियों को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध गोलीबारी और मोर्टार दागे। भारतीय सेना ने भी तत्परता दिखाते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया। सीमा पार से हुई इस बिना उकसावे की कार्रवाई के बाद एलओसी पर हालात बेहद तनावपूर्ण बताए जा रहे हैं।
भारतीय सेना की सटीक जवाबी कार्रवाई
सेना सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान की ओर से की गई इस अकारण गोलीबारी का भारतीय जवानों ने कड़ा प्रतिकार किया। भारतीय सेना ने पूरी तैयारी के साथ जवाबी फायरिंग की और पाकिस्तान की नापाक कोशिशों को विफल कर दिया। सूत्रों का कहना है कि भारतीय सैनिक हर स्थिति से निपटने को तैयार हैं और किसी भी नए उकसावे का जवाब देने में देर नहीं करेंगे। एलओसी पर निगरानी और पेट्रोलिंग को और कड़ा कर दिया गया है ताकि दुश्मन की किसी भी हरकत का तुरंत जवाब दिया जा सके।
लीपा घाटी में आधी रात को बरसे गोले
घटना लीपा घाटी के उस क्षेत्र की है, जहां पाकिस्तान ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भारतीय चौकियों पर गोलाबारी शुरू कर दी। पाकिस्तानी सेना ने मोर्टार से कई राउंड दागे, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। हालांकि, भारतीय सैनिकों ने न केवल जवाबी कार्रवाई की बल्कि पाकिस्तान की कई पोस्टों को भी भारी नुकसान पहुंचाया। फायरिंग के बाद दोनों ओर से तनाव बढ़ गया है और सीमावर्ती गांवों में सुरक्षा बलों की सतर्कता और बढ़ा दी गई है।
भारत की त्रिशूल एक्सरसाइज से बौखलाया पाकिस्तान
रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान की यह हरकत भारत के सैन्य अभ्यास ‘त्रिशूल’ को लेकर उसकी बौखलाहट का नतीजा हो सकती है। भारत 30 अक्टूबर से 10 नवंबर तक सर क्रीक क्षेत्र में तीनों सेनाओं की संयुक्त ट्राई-सर्विसेज मिलिट्री एक्सरसाइज करने जा रहा है। इस अभ्यास में थल, वायु और नौसेना के जवान हिस्सा लेंगे। बताया जा रहा है कि इस एक्सरसाइज के दौरान भारत की संयुक्त सैन्य तैयारियों का प्रदर्शन किया जाएगा।
एयरस्पेस बंद कर पाकिस्तान ने बढ़ाई अटकलें
दिलचस्प बात यह है कि भारत की ‘त्रिशूल’ एक्सरसाइज से पहले ही पाकिस्तान ने अपने सेंट्रल और साउथ एयरस्पेस के कई रूट्स पर उड़ानों को रोकते हुए नोटम (NOTAM) जारी किया है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम पाकिस्तान के किसी सैन्य अभ्यास या हथियार परीक्षण की तैयारी का संकेत हो सकता है। इस्लामाबाद का यह फैसला ऐसे समय आया है जब सीमा पर तनाव पहले से बढ़ा हुआ है, जिससे पूरे क्षेत्र में सुरक्षा हालात को लेकर चिंता गहराने लगी है।
तनावपूर्ण माहौल, लेकिन पूरी तरह मुस्तैद भारत
सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि भारतीय जवान हर चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सीमावर्ती इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है और किसी भी नई हरकत पर तुरंत जवाब देने की रणनीति तैयार है। रक्षा सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान की बार-बार की उकसावेभरी गतिविधियां उसकी हताशा को दर्शाती हैं, जबकि भारतीय सेना अपने अनुशासन और मजबूती के साथ सीमा की रक्षा में डटी हुई है।
