ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहाँ एक बस कंडक्टर ने रोडवेज बस स्टैंड पर खड़ी एक खाली बस में विवाहित महिला को बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। घटना सोमवार रात करीब 9:30 बजे की है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी कंडक्टर को मौके से गिरफ्तार कर लिया है।
शिवपुरी से लौट रही थी महिला
27 वर्षीय पीड़िता भिंड जिले के फूप इलाके की रहने वाली है और उसका 6 साल पहले शिवपुरी निवासी युवक से विवाह हुआ था, जिससे उसे एक 2 साल का बेटा है। महिला का अपने पति से भरण-पोषण (Maintenance) का केस चल रहा है। इसी सिलसिले में वह सोमवार (27 अक्टूबर) को शिवपुरी देहात थाने गई थी और वापस भिंड लौट रही थी।
कंडक्टर ने दोस्ती का उठाया फायदा
भिंड से शिवपुरी के सफर के दौरान महिला की बस कंडक्टर विष्णु ओझा (निवासी बदरवास सखारोड़) से जान-पहचान हो गई थी। कंडक्टर ने महिला का मोबाइल नंबर ले लिया और कहा कि वापसी में वह उसे फोन करके ग्वालियर ले आएगा। रात करीब 9 बजे बस ग्वालियर बस स्टैंड पहुंची और खाली हो गई। कंडक्टर विष्णु ने महिला से कहा कि वह बस में ही बैठी रहे और वह 10 मिनट में लौटकर उसे भिंड छोड़ देगा।
खाली बस में वारदात
रात करीब 9:30 बजे कंडक्टर विष्णु ओझा वापस लौटा।आरोपी ने खाली बस के दरवाजे अंदर से लॉक कर दिए और महिला को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी महिला को बस में ही छोड़कर चला गया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
डरी-सहमी पीड़िता ने तुरंत बस स्टैंड के बाहर एफआरवी (Dial 112) को सूचना दी और पड़ाव थाना पहुँची।पड़ाव पुलिस तत्काल महिला के साथ बस स्टैंड पहुंची। बस की पहचान करने के बाद पुलिस ने आरोपी कंडक्टर विष्णु ओझा को भागने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया।सीएसपी रोबिन जैन ने पुष्टि की है कि महिला की शिकायत पर तत्काल दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। महिला का मेडिकल कराया गया है।
