नर्मदापुरम/28,अक्टूबर,2025/ सांसद खेल महोत्सव 2025 अंतर्गत सांसद नर्मदापुरम दर्शन सिंह चौधरी ने शा. कन्या शाला हाई स्कूल में ग्रामीण स्तरीय वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सांसद श्री चौधरी ने बच्चों से संवाद करते हुए उन्हें ओलंपिक खेलों को लक्ष्य बनाकर अधिक से अधिक संख्या में खेलों में भाग लेने तथा लगातार मेहनत और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होने कहा कि लगातार मेहनत ही सफलता का रास्ता खोलती है।
इस अवसर पर सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी ने राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया तथा उन कोचों और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया जो पूरी निष्ठा से बच्चों की प्रतिभा को निखारने और खेल मैदान को बेहतर बनाने में योगदान दे रहे हैं।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव, जनप्रतिनिधि गण, खेल एवं स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी तथा प्रशासन के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
