नर्मदापुरम 29,अक्टूबर,2025 श्री रामचंद्र पथ गमन न्यास मध्य प्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से 1 नवंबर 2025 को मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर नर्मदापुरम जिले के सेठानी घाट में दीप आराधना दीपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। दीप आराधना दीपोत्सव कार्यक्रम में मां नर्मदा के पावन तट सेठानी घाट पर 51000 दीप प्रज्वलित किए जाएंगे। शाम 6:30 से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। देव प्रबोधिनी एकादशी के पावन अवसर पर सभी व्यक्तियों को दीपों की आध्यात्मिक अनुभूति का अनुभव होगा। इस अवसर पर मां नर्मदा की महाआरती भी होगी साथ ही दीप म्यूजिकल ग्रुप भोपाल के द्वारा भक्ति गायन की शानदार प्रस्तुति भी दी जाएगी।
1 नवंबर को आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री एवं नर्मदापुरम जिले के प्रभारी मंत्री श्री राकेश सिंह का आगमन प्रस्तावित है। दीपोत्सव के इस कार्यक्रम में सांसद, विधायक गण, नगर पालिका अध्यक्ष व अन्य गणमान्य अतिथियों तथा आम जनता सम्मिलित होगी। आयोजन स्थल पर सुचारू कार्यक्रम के संचालन के लिए अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। नर्मदापुरम जिले वासियों को दीपोत्सव के इस पावन कार्यक्रम पर सम्मिलित होने के लिए सभी को आमंत्रित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि श्री राम पथ गमन न्यास द्वारा नर्मदापुरम जिले के अलावा अनूपपुर, सतना, पन्ना, कटनी, उमरिया, मैहर जिले में भी दीपोत्सव के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
