नर्मदापुरम 30,अक्टूबर,(हिन्दसंतरी) संभागीय मुख्यालय सहित पुरे जिले में आज सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में एकता, अखंडता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा।श्री पटेल की जयंती पर 31 अक्टूबर को स्थानीय जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में आमजन की सहभागिता से “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन, स्कूलों और पुलिस स्टेशनों में सरदार पटेल फोटो प्रदर्शनी का आयोजन एवं “एकता वृक्ष” अभियान के तहत वृक्षारोपण का आयोजन किया जाएगा।
