नर्मदापुरम 30,अक्टूबर,(हिन्दसंतरी) सुरभि गौशाला बम्हनगांव खुर्द ग्राम पंचायत साकेत में गत दिवस 29 अक्टूबर 2025 को गोपाष्टमी के पावन पर्व पर गो पूजन का कार्यक्रम किया गया। मुख्य अतिथि जनपद पंचायत नर्मदापुरम के अध्यक्ष श्री भूपेंद्र चौकसे ने गोपूजन किया और गौ माता की आरती उतारी। पंडित सोमनाथ शर्मा ने विधि विधान से गो पूजा का कार्य संपन्न कराया।
कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने गौशाला में गौ सेवा की और गोवंश को चारा-गुड़ खिलाया। जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री चौकसे द्वारा गौशाला में उत्कृष्ट कार्य करने वाले गौ सेवकों का सम्मान किया गया तथा गौशाला में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम में उपस्थित सभी गौ सेवको ने गौशाला को एक आदर्श गौशाला बनाने का संकल्प लिया। जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री चौकसे ने अधिक से अधिक भूसा और दाना दान करने की अपील की। इस अवसर पर पशुपालन व पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग के डॉ. शैलेंद्र नेमा द्वारा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री चौकसे का शाल और अंग वस्त्र भेंट कर सम्मान किया गया तथा उनके द्वारा किए गए कार्यो की सराहना की।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत साकेत के सरपंच श्री घनश्याम पटेल, विधायक प्रतिनिधि गोविंद प्रसाद, श्री कुलदीप पटेल, डॉ. शिल्पा चौधरी, टीएम पटेल, सुनील साहू, धर्मेंद्र सुराजिया, सीएम बड़ोदिया, सचिव श्री रामाधार मालवीय एवं सहायक सचिव सहित गौ सेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजेंद्र शर्मा द्वारा किया गया।
