बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की हॉरर–कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ इन दिनों सिनेमाघरों में लगातार धमाल मचा रही है। लंबे इंतजार के बाद 21 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत की। डर और कॉमेडी के बेहतरीन मेल के साथ आयुष्मान और रश्मिका की अनोखी जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। फिल्म को न सिर्फ दर्शकों से बल्कि क्रिटिक्स की तरफ से भी पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं, जिससे फिल्म की कमाई पर सीधा असर देखने को मिल रहा है।
करीब 135 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘थामा’ ने ओपनिंग डे पर ही ₹24 करोड़ की शानदार कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली थी। इसके बाद से फिल्म की रफ्तार लगातार बनी हुई है। दूसरे दिन फिल्म ने ₹18.6 करोड़, तीसरे दिन ₹13 करोड़, और चौथे दिन ₹10 करोड़ की कमाई की। वहीं, सोमवार से गुरुवार तक फिल्म ने औसतन 12-13 करोड़ की रेंज में प्रदर्शन जारी रखा।
इस हफ्ते सिनेमाघरों में हर्षवर्धन राणे की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ भी रिलीज हुई है, जिससे बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्मों के बीच टक्कर देखने को मिल रही है। हालांकि दर्शकों का झुकाव अब तक साफ तौर पर ‘थामा’ की ओर दिखाई दे रहा है। हॉरर और ह्यूमर के कॉम्बिनेशन ने दर्शकों को बांधे रखा है और वर्ड ऑफ माउथ ने फिल्म की पकड़ और मजबूत कर दी है।
ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, ‘थामा’ ने रिलीज के 10वें दिन (गुरुवार) तक करीब ₹3.25 करोड़ की कमाई की है। इस तरह फिल्म का कुल भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बढ़कर ₹108.25 करोड़ तक पहुंच गया है।
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि ‘थामा’ आने वाले वीकेंड पर और भी बेहतर प्रदर्शन कर सकती है, क्योंकि दर्शकों के बीच इसकी चर्चा अभी भी जारी है। आयुष्मान खुराना का यह नया अंदाज़ और रश्मिका मंदाना की मनमोहक अदाएं फिल्म को परिवारों और युवाओं दोनों वर्गों में पसंदीदा बना रही हैं।
